scriptGujarat: गुजरात में साढ़े छह महीने बाद कोरोना के 600 से कम मामले | Gujarat, Corona, Patient, new cases, Ahmedabad | Patrika News

Gujarat: गुजरात में साढ़े छह महीने बाद कोरोना के 600 से कम मामले

locationअहमदाबादPublished: Jan 13, 2021 11:53:10 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Corona, Patient, new cases, Ahmedabad

Gujarat: गुजरात में साढ़े छह महीने बाद कोरोना के 600 से कम मामले

Gujarat: गुजरात में साढ़े छह महीने बाद कोरोना के 600 से कम मामले

अहमदाबाद. राज्य में बुधवार को साढ़े छह महीने बाद कोरोना के एक दिन में 600 से कम मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 583 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले गत 26 जून को 580 मामले दर्ज किए गए थे। बुधवार को एक दिन में 792 मरीज ने कोरोना को मात दी। इस तरह लगातार 39वें दिन नए मरीजों से ज्यादा संख्या कोरोना को मात देने वालों की रही। उधर राज्य में चार मरीजों ने दम तोड़ा।

राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 253744 हो गई है। इस वायरस के चलते 4354 की मौत भी हो चुकी है। गुजरात राज्य में सबसे अधिक 116 मरीज अहमदाबाद जिले में सामने आए। वडोदरा जिले में 107, सूरत जिले में 98, राजकोट में 84, जामनगर जिले में 17 नए मरीजों की पुष्टि की गई। प्रदेश में बुधवार को अहमदाबाद व सूरत शहर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा वहीं पंचमहाल जिले में भी एक मरीज की मौत हुई।
कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या राज्य में 242264 हो गई है। रिकवरी रेट भी बढकऱ 95.44 फीसदी हो गई है। राज्य में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7226 है। इनमें से 56 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 7170 की हालत स्थिर बताई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो