scriptनकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार | Gujarat, corona, police, fake remdesivir, injection, main accused ar | Patrika News
अहमदाबाद

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Gujarat, corona, police, fake remdesivir, injection, main accused arrested, crime branch -वडोदरा से ट्रांसफर वारंट के जरिए पकड़ा, 8 मई तक रिमांड पर

अहमदाबादMay 06, 2021 / 08:49 pm

nagendra singh rathore

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद. नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की बिक्री के मामले के मुख्य आरोपी विवेक माहेश्वरी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। उसे अदालत में पेशकर उसका 8मई तक का रिमांड मंजूर हुआ है।
क्राइम ब्रांच के पीआई डी बी बारड़ ने संवाददाताओं को बताया कि २८ अप्रेल को क्राइम ब्रांच ने ७ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से १३३ नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए गए थे। आरोपियों की पूछताछ में सामने आया था कि इस मामले का मुख्य आरोपी विवेक माहेश्वरी है। विवेक माहेश्वरी को वडोदरा पुलिस ने पकड़ा था। जिससे इस मामले में वडोदरा से ट्रांसफर वारंट के आधार पर विवेक को हिरासत में लिया। कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर उसकी गिरफ्तारी की और अदालत में पेश किया। अदालत ने उसका 8 मई तक का रिमांड मंजूर किया है। आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाता और उसे २० से २५ हजार में बेचता था। आरोपियों ने अब तक कितने इंजेक्शन और कहां कहां बेचे हैं उसकी जांच की जा रही है।
आरोपी की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उसके साथी आरोपियों दिशांत, नितेश जोशी के साथ मिलकर नितेश जोशी के कहने पर वेबसाइट पर फेफड़े की एन्टीबायोटिक दवा की शीशी तलाशते। उसे खरीदकर उस पर रेमडेसिविर का स्टीकर लगाकर उसे ऊंची कीमत पर बेचते थे

Home / Ahmedabad / नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो