अहमदाबाद

Gujaarat: गुजरात में एक दिन मेें 1512 नए मरीज, 14 ने दम तोड़ा

Gujarat, Corona, positive cases, deaths, Ahmedabad

अहमदाबादDec 02, 2020 / 09:29 pm

Uday Kumar Patel

Gujaarat: गुजरात में एक दिन मेें 1512 नए मरीज, 14 ने दम तोड़ा

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में बुधवार को एक दिन में 1512 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह यह आठवां दिन है जब नए मरीजों की संख्या 1500 से ज्यादा दर्ज की गई है। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 212769 हो गई है। उधर एक दिन में 14 मरीजों ने दम तोड़ा। अब राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 4018 पहुंच गई है।
राज्य में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 325 मरीज अहमदाबाद जिले में सामने आए। सूरत जिले में 252, वडोदरा जिले में 176, राजकोट में 153, मेहसाणा जिले में 74 व गांधीनगर जिले में 62 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में बुधवार सबसे ज्यादा 8 मरीजों की मौत अहमदाबाद शहर में हुई। सूरत जिले में 3 के अलावा गांधीनगर व साबरकांंठा व राजकोट जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़़ा।

बुधवार को राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 14813 रही। इनमें से 93 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14720 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। एक दिन में 69186 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 79. 63 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
24 घंटों में 1570 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह राज्य में इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या गुजरात में 1 लाख 93 हजार 938 हो चुकी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.