scriptGujarat: कोरोना के टेस्ट के लिए अब किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं | Gujarat, Corona, testing, No permission, | Patrika News

Gujarat: कोरोना के टेस्ट के लिए अब किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं

locationअहमदाबादPublished: Jul 15, 2020 11:03:57 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Corona, testing, No permission,

Gujarat: कोरोना के टेस्ट के लिए अब किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं

Gujarat: कोरोना के टेस्ट के लिए अब किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं

अहमदाबाद. गुजरात सरकार बुधवार को एक अधिसूचना जारी की है जिसमें यह कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी या निजी लेबोरेटरी में चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के साथ कोरोना की आरटी-पीसीआर टेस्ट करा सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अतिरिक्त मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। निजी लेबोरेटरी में कोरोना की टेस्ट की दर ढाई हजार रुपए है वहीं होम सैम्पल कलेक्शन की दर 3 हजार रुपए है। वहीं राज्य सरकार की ओर से यह जांच नि:सुल्क की जाती है। गुजरात ने अब तक 4 लाख 87 हजार से ज्यादा टेस्ट किया जा चुका है।
राज्य में फिलहाल 3644 कंटेनमेंट जोन

राज्य में फिलहाल 3644 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन जोन में नागरिको के आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। राज्य में 597 अस्पतालों/कोविड केयर सेन्टर में कुल 42041 आईसोलेशन बेड कोरोना के मरीजों के लिए उपलब्ध किया गया है। कोविड के विशिष्ट अस्पतालों में 3250 आईसीयू बेड व 2231 वेंटिलेटर उपलब्ध है। राज्य में एक भी जिला इस सुविधा से अछूता नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो