scriptGujarat: 5.41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन, 252 नए मामले, एक की मौत | Gujarat, Corona, vaccination, new cases | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: 5.41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन, 252 नए मामले, एक की मौत

Gujarat, Corona, vaccination, new cases

अहमदाबादFeb 06, 2021 / 10:29 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: 5.41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन, 252 नए मामले, एक की मौत

Gujarat: 5.41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन, 252 नए मामले, एक की मौत

अहमदाबाद. गुजरात में शनिवार को 51,362 कोरोना वॉरियर्स को टीका दिया गया। 1207 केन्द्रों पर ये वैक्सीन लगाए गए। इस तरह राज्य में अब तक कुल 5.41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 252 नए मामले सामने आए।
वडोदरा में सबसे ज्यादा 81 मामलों की पुष्टि हुई। अहमदाबाद जिले में 41, राजकोट में 33, सूरत में 31 मामले सामने आए। उधर महीसागर जिले में एक मरीज की मौत हो गई।
शनिवार को राज्य के अरवल्ली, बनासकांठा, भावनगर, बोटाद, डांग, जामनगर, नवसारी, पंचमहाल व पोरबंदर सहित 10 जिलों में कोरोना के कोई नए मामले सामने नहीं आए। 401 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब कोरोना से ठीक होने की दर 97.38 हो चुकी है। जो अब तक सर्वाधिक है।
इस तरह अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 2 लाख 63 हजार 200 हो गई है वहीं मृतकों की संख्या 4394 हो चुकी है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: 5.41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन, 252 नए मामले, एक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो