scriptGujarat में कोरोना के २७१४ किए टेस्ट | Gujarat, Corona virus, | Patrika News

Gujarat में कोरोना के २७१४ किए टेस्ट

locationअहमदाबादPublished: Apr 06, 2020 08:56:17 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

ढाई हजार से अधिक नेगेटिव

Gujarat में कोरोना के २७१४ किए टेस्ट

Gujarat में कोरोना के २७१४ किए टेस्ट

अहमदाबाद. कोरोना वायरस की शंका पर राज्य में अब तक २७१४ लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं इनमें से ढाई हजार से अधिक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ. जयंती रवि के अनुसार राज्य के विविध भागों में इस वायरस की शंका पर २७१४ टेस्ट किए गए हैं। अब तक २५३१ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि ३९ की शेष है। जबकि १४४ की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आई है।
१४ हजार से अधिक क्वारेंटाइन
प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में १४०४५ को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें से सबसे अधिक १२८८५ को होम क्वारेंटाइन किया है। जबकि ९०० को सरकारी जगहों और २६९ को निजी क्वारेंटाइन में शिफ्ट किया है। उल्लंघन करने पर ४१८ के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है।
३४ हजार ने साधा १०४ हेल्पलाइन का संपर्क
कोरोना वायरस की वजह से राज्य के ३३८८२ लोगों ने १०४ हेल्पलाइन का संपर्क साधा है। इनमें से ५८० को उपचार की सेवा भी मुहैया कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो