script

Gujarat : आणंद में कार समेत चार पहिए वाले वाहनों पर प्रतिबंध

locationअहमदाबादPublished: Apr 09, 2020 10:36:12 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

लॉक डाउन के दौरान…मोटरसाइकिल पर डबल सवारी पर भी रोक

Gujarat : आणंद में कार समेत चार पहिए वाले वाहनों पर प्रतिबंध

Gujarat : आणंद में कार समेत चार पहिए वाले वाहनों पर प्रतिबंध

आणंद. जिले में कोरोना वायरस के दो मरीज सामने आने के बाद लॉक डाउन को और सख्त करने का निर्णय किया है। जिसके अन्तर्गत निजी कारों व अन्य चार पहिए वाले वाहनों पर रोक लगाई गई है। जबकि मोटरसाकिल पर भी दो व्यक्ति एक साथ सवारी नहीं कर सकेंगे।
शहर में कोरोना वायरस से सतर्कता को ध्यान में रखकर प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर कई निर्णय लिए हैं। इनमें इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। निजी कार पर जहां प्रतिबंध लगाया गया है वहीं मोटरसाइकिल पर डबल सवारी नहीं निकल सकेगी। हालांकि स्वास्थ्य कर्मी, सरकारी कर्मचारी, डाक सेवा आदि को इसमें मुक्ति दी गई है। शहर में दूध, न्यूज पेपर आदि पहुंचाने के लिए भी समय निर्धारित किया है। सुबह-शाम पशुपालक डेयरियों पर पहुंचाने के लिए दूध एकत्र कर सकेंगे। इसके अलावा जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए भी समय निर्धारित किया गया है। बेवजह घूमते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो