अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना आधे से अधिक मरीज डिस्चार्ज

अहमदाबाद में भी 11163 मरीजों में से 4873 एक्टिव

अहमदाबादMay 29, 2020 / 09:11 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना आधे से अधिक मरीज डिस्चार्ज,गुजरात में कोरोना आधे से अधिक मरीज डिस्चार्ज

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर राहत की खबर यह है कि अब डिस्चार्ज की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश में अब तक आठ हजार से अधिक ने कोरोना को मात दी है जबकि 6611 मरीज विविध अस्पतालों में भर्ती हैं। राज्य के सबसे अधिक मरीजों वाले शहर अहमदाबाद में भी शुक्रवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 4873 रह गई है जबकि 5517 को छुट्टी दी जा चुकी है।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरात में कोरोना की आशंका पर 198048 टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमेें से पॉजिटिव की संख्या 15572 तक पहुंच गई। अभी तक 8003 मरीजों ने कोरोना को मात दी है उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 960 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल राज्य के अस्पतालों में 6611 मरीज भर्ती हैं। इनमें 76 की हालत गंभीर होने के कारण वेंटीलेटर के माध्यम से उपचार किया जा रहा है।
अहमदाबाद में सबसे अधिक डिस्चार्ज
राज्य में कोरोना के सबसे अधिक 11163 मरीज अहमदाबाद में सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार तक इनमें से 773 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। जबकि 5517 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर चले गए हैं। फिलहाल शहर के अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में 4873 मरीज ही उपचाराधीन हैं। शहर में कुल 773 मौतों में से आधे से अधिक (415) की मौत सिविल अस्पताल में हुई है। एसवीपी अस्पताल में 143, सोला सिविल अस्पताल में 44 व शहर के अन्य कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में 171 लोगों की मौत हुई है।
समरस कोविड केयर सेंटर से सबसे अधिक डिस्चार्ज

राज्य में सबसे अधिक डिस्चार्ज अहमदाबाद के समरस कोविड केयर सेंटर से किए गए हैं। शुक्रवार सुबह तक इस सेंटर से 1531 को डिस्चार्ज दिया जा चुका है। अहमदाबाद के ही एसवीपी अस्पताल से 1322 व सिविल अस्पताल के बारह सौ बेड कोविड अस्पताल से 1108 लोगों को डिस्चार्ज दिया जा चुका है।

Home / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना आधे से अधिक मरीज डिस्चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.