scriptगुजरात में कोरोना के 1109 नए मामले, 22 ने दम तोड़ा, मरीजों की संख्या 64 हजार, मृतक 2500 पार | Gujarat, coronavirus, deaths, Ahmedabad, surat | Patrika News

गुजरात में कोरोना के 1109 नए मामले, 22 ने दम तोड़ा, मरीजों की संख्या 64 हजार, मृतक 2500 पार

locationअहमदाबादPublished: Aug 04, 2020 12:32:11 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, coronavirus, deaths, Ahmedabad, surat

गुजरात में कोरोना के 1109 नए मामले, 22 ने दम तोड़ा, संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हजार, मृतकों की संख्या 2500 पार

गुजरात में कोरोना के 1109 नए मामले, 22 ने दम तोड़ा, संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हजार, मृतकों की संख्या 2500 पार

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए मरीज पाए गए। लगातार 14वें दिन राज्य में एक हजार से ज्यादा और आठवीं बार 1100 से ज्यादा मामले पाए गए। राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 66684 पहुंच चुकी है।
राज्य में सोमवार को सबसे ज्यादा 258 नए मरीज सूरत जिले में पाए गए। अहमदाबाद में 151, वडोदरा में 98, राजकोट में 85, भावनगर में 47, जामनगर में 34, दाहोद में 29 और मेहसाणा में 26, जूनागढ़ में 21 मामले पाए गए।
वहीं राज्य में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना से 22 मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें सूरत जिले में सबसे ज्यादा 11 मरीजों की मौत हुई। अहमदाबाद में 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके अलावा भावनगर, जूनागढ़, कच्छ,राजकोट व वडोदरा में एक-एक मरीज की मौत हुई।
अब राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2504 हो चुकी है।
47 हजार से ज्यादा डिस्चार्ज

फिलहाल राज्य में कोरोना के अब 14614 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 83 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 14531 की हालत स्थिर है। राज्य में सोमवार को 974 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में अब तक 47561 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो