अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1056 नए मरीज, 20 मौत, संक्रमितों की संख्या 72 हजार पार

Gujarat, Coronavirus, New cases, Ahmedabad, surat

अहमदाबादAug 11, 2020 / 12:15 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1056 नए मरीज, 20 मौत, संक्रमितों की संख्या 72 हजार पार

अहमदाबाद. गुजरात में सोमवार शाम तक बीते 24 घंटे में कोरोना के 1056 नए मरीज सामने आए वहीं 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह राज्य में अब तक पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 72120 हो गई है वहीं 2674 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
राज्य में सोमवार को सबसे अधिक 236 नए मरीज सूरत जिले में दर्ज किए गए। अहमदाबाद जिले में 144, वडोदरा में 108, राजकोट में 96, भावनगर में 48, अमरेली में 42, कच्छ में 32 और जामनगर में 31 नए मरीज मिले।
राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा 8 मौत सूरत जिले में हुई। अहमदाबाद में 4 मरीजों ने दम तोड़ा वहीं वडोदरा में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
इसके अलावा अमरेली, भावनगर, मेहसाणा, पोरबंदर, राजकोट, तापी जिले में एक-एक की मौत हुई।
एक दिन में करीब 29 हजार टेस्ट, अब तक 10 लाख टेस्ट

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना के 29604 टेस्ट किए गए। यह दर प्रति मिलियन 455.44 प्रतिदिन हैं। अब तक प्रदेश में 10 लाख 17 हजार 234 टेस्ट किए जा चुके हैं।
गुजरात में अब 14170 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 76 वेंटिलेटर पर हैं जबकि14094 की हालत स्थिर बताई जाती है। राज्य में अब तक 55276 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1056 नए मरीज, 20 मौत, संक्रमितों की संख्या 72 हजार पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.