अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में कोरोना के 1101 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब

Gujarat, Coronavirus, Positive cases, Ahmedabad

अहमदाबादAug 08, 2020 / 11:26 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में कोरोना के 1101 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब

अहमदाबाद. राज्य में शनिवार को कोरोना के नए 1101 मामले सामने आए। इस दौरान राज्य भर में 23 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में शनिवार को सामने आए मरीजों के साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 69986 हो गई है।
शनिवार को लगातार 19वें दिन मरीजों की संख्या एक हजार से जयादा पाई गई। नए मरीजों में से सबसे अधिक 226 सूरत जिले में पाए गए। अहमदाबाद जिले में 158, वडोदरा में 113, राजकोट में 93, जामनगर में 54, भावनगर में 47, अमरेली में 33, जूनागढ़ में 32, पंचमहाल में 31, गांधीनगर व मेहसाणा में 30-30 मरीज सामने आए।
राज्य में शनिवार को कोरोना के 26272 टेस्ट किए गए। अब राज्य में प्रति मिलियन 404.18 टेस्ट किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में 9 लाख 56 हजार 664 टेस्ट किए जा चुके हैं।
52 हजार से ज्यादा डिस्चार्ज

राज्य में शनिवार को 1135 मरीज डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में अब तक 52827 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 14530 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से 82 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14448 की हालत स्थिर है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में कोरोना के 1101 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.