scriptGujarat: कोविड-19 पैकेज के तहत गुजरात को केन्द्र से मिले 171 करोड़ रुपए | Gujarat, Covid-19 package, Centre | Patrika News

Gujarat: कोविड-19 पैकेज के तहत गुजरात को केन्द्र से मिले 171 करोड़ रुपए

locationअहमदाबादPublished: Oct 03, 2020 10:07:37 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Covid-19 package, Centre, Parimal Nathwani, Rajya Sabha

Gujarat: कोविड-19 पैकेज के तहत  गुजरात को केन्द्र से मिले 171 करोड़ रुपए

Gujarat: कोविड-19 पैकेज के तहत गुजरात को केन्द्र से मिले 171 करोड़ रुपए

अहमदाबाद. गुजरात को कोविड-19 पैकेज को लेकर केन्द्र सरकार से 171 करोड़़ रुपए मिले। इसके तहत टेस्टिंग उपकरण, रिएजेन्ट, पीपीई, एन 95 मास्क, एचसीक्यू दवाएं और वेंटिलेटर शामिल हैं। गुजरात के लिए पहले चरण के आवंटन की रकम 85.79 करोड़ की गई थी वहीं दूसरे चरण में 170 करोड़़ रुपए थी। पहले चरण की पूरी रकम आवंटित की गई है वहीं दूसरे चरण की रकम में से 85 करोड़ की रकम आवंटित की जा चुकी है।
राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी की ओर से गत दिनों राज्य सभा में पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की ओर से यह जवाब दिया गया। केन्द्र सरकार ने पहले चरण के लिए राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को 3 हजार रुपए तथा दूसरे चरण में 1256.81 करोड़ रुपए दिए थे।
केन्द्र ने 3.9 करोड़ के रकम की मशीनें मुहैया कराई। इनमें 6 सीएफएक्स-96 टच रियल टाइम पीसीआर डिटेक्शन सिस्टम, एक सीएफएक्स 96 आईवीडी रियल टाइम पीसीआर सिस्टम तथा सात ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीनें शामिल हैं।
7 लाख से ज्यादा आरटी-पीसीआर किट्स

जानकारी के मुताबिक गुजरात ने गत 11 सितम्बर तक 3.49 लाख आरएनए किट्स, 4 लाख वीटीएम तथा 7 लाख 12 हजार 767 आरटी-पीसीआर किट्स भी प्राप्त किए। केन्द्र ने गुजरात को गत 18 सितम्बर तक 21.02 लाख एन-95 माास्क वितरित किए वहीं 9.78 लाख पीपीई किट्स, 28.5 लाख एचसीक्यू टेबलेट तथा 2500 वेंटिलेटर भेजे। मंत्री के मुताबिक केन्द्र सराकर ने कोविड-19 को लेकर राज्यों को मदद के लिए कदम तरह के कदम उठाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो