scriptAhmedabad News: जिस कार में सवार थे सीएम उसका बीमा खत्म हो जाने का फोटो वायरल करने पर एक गिरफ्तार | Gujarat, Crime branch Ahmedabad, Car, insurance, cyber crime, CM rupan | Patrika News

Ahmedabad News: जिस कार में सवार थे सीएम उसका बीमा खत्म हो जाने का फोटो वायरल करने पर एक गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Sep 20, 2019 09:48:59 pm

Gujarat, Crime branch Ahmedabad, Car, insurance, cyber crime कार की देखरेख करने वाले एमटी सुपरवाइजर की शिकायत पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
 

Ahmedabad News: जिस कार में सवार थे सीएम उसका बीमा खत्म हो जाने का फोटो वायरल करने पर एक गिरफ्तार

Ahmedabad News: जिस कार में सवार थे सीएम उसका बीमा खत्म हो जाने का फोटो वायरल करने पर एक गिरफ्तार

अहमदाबाद. सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले वायरल हुई फोटो में जिस कार में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सवार थे उसका इंश्योरेंस खत्म होना दर्शाया गया था। सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होने पर हरकत में आए गुजरात पुलिस के एमटी सुपरवाइजर करणकुमार प्रमोदकुमार धानेजा ने इस बाबत गुरुवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में शिकायत दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सूरत के अडाजण इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के एसीपी बी.वी.गोहिल ने संवाददाताओं को बताया कि युवक को फर्जी डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करके उसे फेसबुक पर वायरल करने का आरोप है। यह वाहन गुजरात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम पर पंजीकृत है। वायरल फोटो में इंश्योरेंस की वेलिडिटी १० अप्रेल २०१५ दर्शाई गई थी, हकीकत में वेलिडिटी दिसंबर २०१९ की है। पीयूसी भी निकाली हुई है। जिससे जीजे-18-जी-9086 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार से जुड़े फर्जी रिकॉर्ड तैयार करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
जांच करके इस मामले में सूरत से एक युवक को भी पकड़ा है। युवक ने फेसबुक के जरिए फोटो वायरल किया था। इसके अलावा चार अन्य ट्विटर एकाउंट को भी चिन्हित किया है, जिनके जरिए भी इस फोटो को वायरल किया गया था। इनकी भी जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो