तलाशी में मिला 35 ग्राम एमडी ड्रग
तलाशी में इनके पास से 35 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुआ। इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। एसओजी की ओर से की गई पूछताछ में पता चला कि उन्हें यह एमडी ड्रग हिम्मतनगर के चांद नगर में रहने वाले लाला कुरैशी तथा राजस्थान के कोटडा छावनी के रहने वाले सुमन खान पठान ने अलग-अलग ग्राहकों को बेचने के लिए दिया था। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस ड्रग को अलग-अलग ग्राहकों सोहिल मोडासिया नजीब सैयद, टीलू बापू, श्रीपाल सिंह़,सौरभ कुमार तथा अब्राहम अहमद ने मंगाया था। इन सभी लोगों को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में इनके पास से 35 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुआ। इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। एसओजी की ओर से की गई पूछताछ में पता चला कि उन्हें यह एमडी ड्रग हिम्मतनगर के चांद नगर में रहने वाले लाला कुरैशी तथा राजस्थान के कोटडा छावनी के रहने वाले सुमन खान पठान ने अलग-अलग ग्राहकों को बेचने के लिए दिया था। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस ड्रग को अलग-अलग ग्राहकों सोहिल मोडासिया नजीब सैयद, टीलू बापू, श्रीपाल सिंह़,सौरभ कुमार तथा अब्राहम अहमद ने मंगाया था। इन सभी लोगों को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।