scriptदलित समाज के परिजनों बौद्ध धर्म अपनाने की चेतावनी | Gujarat : Dalits threatened for conersion of Religion | Patrika News

दलित समाज के परिजनों बौद्ध धर्म अपनाने की चेतावनी

locationअहमदाबादPublished: May 14, 2019 12:59:46 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-माहौल तनावपूर्ण होने के कारण दलित समाज के परिवार आशंकित

dalit youth marriage procession, Gujarat

दलित समाज के परिजनों बौद्ध धर्म अपनाने की चेतावनी

हिम्मतनगर. दलित समाज के युवक की बारात निकाले जाने को लेकर समुदायों के बीच संघर्ष के बाद सोमवार को अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के खंभीसर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
हालांकि बारात को लेकर हंगामे के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण होने के कारण दलित समाज के परिवार आशंकित हैं। गांव में पुलिस टुकडिय़ों के कारण तनावपूर्ण शांति का माहौल व्याप्त है। उधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले की न्यायिक जांच का आश्वासन दिया।
दलित युवक के बारात को अटकाने को लेकर दलित समाज के परिजनों ने हिन्दू धर्म छोडक़र बौद्ध धर्म अपनाने की चेतावनी दी। इन परिजनों का कहना था कि उन्हें हिन्दू धर्म के होने के बावजूद मान-सम्मान नहीं दिया जाता, इसलिए वे अन्य धर्म को अपनाएंगे।
इससे पहले गत सप्ताह उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा जिले की कडी तहसील के उस ल्होर गांव का दौरा किया था जहां दलित समाज के लोगों का गांव से बहिष्कार किया गया है। दलित समाज के लोगों का बारात निकालने को लेकर बहिष्कार किए जाने का मामला सामने आया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो