scriptGujarat: गुजरात में भी सामने आया डेल्टा प्लस वैरिएंट, 2 मरीज, देश में अब तक 48 मामले | Gujarat, Delta Plus variant, 2 Patient, Vadodara, Surat, Corona | Patrika News

Gujarat: गुजरात में भी सामने आया डेल्टा प्लस वैरिएंट, 2 मरीज, देश में अब तक 48 मामले

locationअहमदाबादPublished: Jun 26, 2021 12:17:56 am

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

Gujarat, Delta Plus variant, 2 Patient, Vadodara, Surat, Corona

Gujarat: गुजरात में भी सामने आया डेल्टा प्लस वैरिएंट,   2 मरीज,  देश में अब तक  48 मामले

Gujarat: गुजरात में भी सामने आया डेल्टा प्लस वैरिएंट, 2 मरीज, देश में अब तक 48 मामले

अहमदाबाद/वडोदरा. अब गुजरात में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला सामने आया है। राज्य के वड़ोदरा और सूरत में शुक्रवार को दो मरीजों की पुष्टि हुई है। देश में अब तक इस वैरिएंट के 48 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक महाराट्र के 20 बताए गए हैं।
इसके अलावा तमिलनाडु में ९, मध्य प्रदेश में 7, केरल में 3, पंजाब एवं गुजरात में 2-2 तथा कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, राजस्थान एवं ओड़ीसा में एक-एक मरीज सामने आ चुके हैं।

ज्यादा संक्रामक है यह वैरिएंट
कोरोना का वायरस का म्यूटेशन होता रहता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है। यह वैक्सीन को चकमा भी दे सकता है। हालांकि इस बारे में शोध जारी है।

डॉ. प्रवीण गर्ग, सीनियर फिजीशियन, अहमदाबाद
टीके के प्रभाव के बारे में बनी रहेगी चिंता

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मरीजों में लक्षण दिखाई देने के बाद कोरोना वायरस में अब डेल्टा प्लस स्ट्रेन दिखाई दे रहा है। इस कारण टीके के प्रभाव के बारे में चिंता का विषय बना रहेगा।
डॉ. शीतल मिस्त्रेी, मानद सलाहकार, वडोदरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो