scriptGujarat: ट्रंप के दौरे पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम, करीब 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात | Gujarat, Donald Trump, Ahmedabad, security | Patrika News

Gujarat: ट्रंप के दौरे पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम, करीब 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात

locationअहमदाबादPublished: Feb 24, 2020 01:18:35 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Donald Trump, Ahmedabad, security, India visit

Gujarat: ट्रंप के दौरे पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम, करीब 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात

Gujarat: ट्रंप के दौरे पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम, करीब 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात

अहमदाबाद. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहमदाबाद दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट, रोड शो के रूट, साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन स्थलों पर पुलिसकर्मियों की फौज उतार दी गई है।
पुलिस आयुक्त आशिष भाटिया ने बताया कि ट्रंप के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए अहमदाबाद और गांधीनगर के अलावा अन्य जिलों से पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं। २२ किलोमीटर लंबे रोड शो, साबरमती आश्रम एवं मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित नमस्ते ट्रप कार्यक्रम में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इसके तहत ३३ उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं। इसके अलावा ७५ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), तीन सौ पुलिस निरीक्षक (पीएसआई), एक हजार पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई), दो हजार महिला पुलिस और बारह हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एसआरपी की 15 कंपनियों के अलावा आरएएफ की 3 कंपनी लगाई गई है।
विभिन्न एजेंसियों का संयोजन

पुलिस आयुक्त के मुताबिक स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), एनएसजी तथा एयरफोर्स के साथ-साथ डिफेन्स रिसर्च एंड डवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ), अद्र्ध सैनिक बल, स्थानीय पुलिस, अमरीकी सिक्रेट सर्विस एक दूसरे के साथ बेहतर संयोजन कर सुरक्षा व्यवस्था में लगी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो