12वीं सामान्य प्रवाह का परिणाम 15 june को
गुजरात शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गत मार्च माह में ली गई 12वीं सामान्य प्रवाह की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा। यह परिणाम बोर्ड की बेवसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप निदेशक (परीक्षा) डॉ. अवनीबा मोरी के अनुसार 12वीं सामान्य प्रवाह का व्यवसायलक्षी, उत्तर बुनियादी एवं संस्कृत माध्यम का परिणाम सोमवार सुबह आठ बजे बोर्ड की बेवसाइट (www.gseb.org) ऑनलाइन जारी किया जाएगा। विद्यार्थी इसे सुबह आठ बजे ऑनलाइन देख सकेंगे।
बोर्ड की ओर से अंकतालिका वितरण, पूरक परीक्षा एवं अंक जांचने की तिथि के संबंध में आगामी समय में जानकारी दी जा सकेगी। गुजरात माध्यमिक एंव उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछले दिनों 12वीं साइंस और दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया गया था। अभी बारहवीं सामान्य प्रवाह का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की ओर से सभी परिणाम ऑनलाइन घोषित किए जा रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज