scriptगुजरात की १०वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज | Gujarat education board will declare 10th result on 21 may | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात की १०वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज

सुबह आठ बजे से ऑनलाइन देख सकेंगे
 

अहमदाबादMay 20, 2019 / 10:31 pm

nagendra singh rathore

GSEB

गुजरात की १०वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से गत मार्च महीने में ली गई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। विद्यार्थी 21 मई को सुबह आठ बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही परिणाम देख सकेंगे।
अंकतालिकाएं भी मंगलवार सुबह 11 बजे से मिलना शुरू हो जाएंगीं। इसके साथ ही संस्कृत के प्रथमा परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जाएगा। दसवीं कक्षा में इस वर्ष 11 लाख ५९ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
बीफार्म-डीफार्म में प्रवेश के लिए आज से मिलेंगे पिन

अहमदाबाद. राज्य के डिग्री फार्मेसी और डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रम में उपलब्ध बेचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्म) एवं डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी (डीफार्म) में प्रवेश के लिए मंगलवार से पिन नंबरों का मिलना शुरू होगा।
एसीपीसी के अनुसार विद्यार्थी चार जून तक आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा से पिन नंबर लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ८० कॉलेजों में बीफार्म, डीफार्म की ५७९५ सीटें उपलब्ध हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो