गुजरात में 1.80 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस परीक्षा
अहमदाबाद. सरकारी व अनुदानित स्कूलों के कक्षा ८ के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ली जाने वाली नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा में गुजरात के 1.80 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।
गुजरात राज्य परीक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को ली गई इस परीक्षा में इस वर्ष 189237 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 18०521 ने परीक्षा दी। जबकि 8716 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सबसे ज्यादा १५ हजार१६५ विद्यार्थी बनासकांठा जिले से इस परीक्षा में शामिल हुए। सबसे कम ९३७ डांग जिले से विद्यार्थी शामिल हुए।
अहमदाबाद शहर में ६४५२ एवं अहमदाबाद ग्राम्य में ५४६२ ने परीक्षा दी। शहर में ४४५ और ग्राम्य में २८४ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
सूरत जिले में ९९२० , वडोदरा में ५३२८ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हर वर्ष गुजरात में 5097 विद्यार्थियों के लिए कोटा निर्धारित होता है। इसके लिए आठवीं के विद्यार्थियों के लिए एनएमएमएस की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिला स्तर पर मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौ से 12वीं तक वार्षिक 12 हजार के आधार पर 48 हजार की स्कॉलरशिप दी जाती है।
केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय से परीक्षा के निरीक्षण के लिए अहमदाबाद आए सीनियर कन्सल्टेंट राघवेन्द्र खरे एवं गौरव शर्मा ने दो परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। इसके अलावा गुजरात काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जीसीईआरटी) के निदेशक तथा राज्य परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पी.ए. जलु ने भी गांधीनगर स्थित एक स्कूल का दौरा कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
अहमदाबाद. सरकारी व अनुदानित स्कूलों के कक्षा ८ के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ली जाने वाली नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा में गुजरात के 1.80 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।
गुजरात राज्य परीक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को ली गई इस परीक्षा में इस वर्ष 189237 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 18०521 ने परीक्षा दी। जबकि 8716 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सबसे ज्यादा १५ हजार१६५ विद्यार्थी बनासकांठा जिले से इस परीक्षा में शामिल हुए। सबसे कम ९३७ डांग जिले से विद्यार्थी शामिल हुए।
अहमदाबाद शहर में ६४५२ एवं अहमदाबाद ग्राम्य में ५४६२ ने परीक्षा दी। शहर में ४४५ और ग्राम्य में २८४ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
सूरत जिले में ९९२० , वडोदरा में ५३२८ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हर वर्ष गुजरात में 5097 विद्यार्थियों के लिए कोटा निर्धारित होता है। इसके लिए आठवीं के विद्यार्थियों के लिए एनएमएमएस की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिला स्तर पर मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौ से 12वीं तक वार्षिक 12 हजार के आधार पर 48 हजार की स्कॉलरशिप दी जाती है।
केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय से परीक्षा के निरीक्षण के लिए अहमदाबाद आए सीनियर कन्सल्टेंट राघवेन्द्र खरे एवं गौरव शर्मा ने दो परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। इसके अलावा गुजरात काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जीसीईआरटी) के निदेशक तथा राज्य परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पी.ए. जलु ने भी गांधीनगर स्थित एक स्कूल का दौरा कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।