गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान: कक्षा 1-8 तक के विद्यार्थियों को इस वर्ष भी मास प्रमोशन
Gujarat, education, jitu vaghani, class 1 to 8 mass promotion, covid 19 effect -परिणाम कुछ भी हो अगली कक्षा में दिया जाएगा प्रवेश, -कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार का निर्णय
अहमदाबाद
Published: May 02, 2022 10:02:21 pm
अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने सोमवार को एक अहम निर्णय किया है। जिसके तहत राज्य में कक्षा 1-8 वीं तक के विद्यार्थियों को मास प्रमोशन दिया जाएगा। उन्हें उनकी अद्र्धवार्षिक, वार्षिक परीक्षा का परिणाम चाहे कुछ भी हो उसे ध्यानार्थ लिए बिना सभी को क्रमोन्नत कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इसका लाभ राज्य के करीब 51.25 लाख विद्यार्थियों को होगा। बीते साल भी कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक में मास प्रमोशन दिया गया था।
राज्य के शिक्षामंत्री व राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी ने सोमवार रात को इसकी आधिकारिक घोषणा की।
शिक्षामंत्री ने ट्वीटर के जरिए घोषणा की कि कोरोना महामारी के चलते कक्षा 1-8वीं तक के विद्यार्थियों के परीक्षा के अंक या ग्रेड को ध्यान में लिए बिना उन्हें अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने का राज्य सरकार ने निर्णय किया है। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है। जिसके तहत वर्ष 2022-23 में वार्षिक परीक्षा के आधार पर अगले वर्ग में क्रमोन्नत करने के राज्य सरकार के 21 सितंबर 2019 को जारी निर्देश को इस साल के लिए स्थगित रखने का निर्णय किया है। इस निर्णय के कारण पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जाएगा। परिणाम में चाहे वे फेल क्यों ना हों फिर भी उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। दरअसल ज्यादातर स्कूलों में अद्र्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं भी पूर्ण हो चुकी हैं। जिससे परीक्षा में उन्हें चाहे कितने भी अंक, ग्रेड या प्रतिशत मिले हों उसे ध्यान में लिए बिना सभी को क्रमोन्नत करते हुए अगली कक्षा में प्रवेश देने का निर्णय हुआ है।
कोरोना माहमारी के चलते इस वर्ष भी काफी समय तक स्कूल बंद रहे थे। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी। उसे देखते हुए यह काफी महत्वूर्ण निर्णय है।

गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान: कक्षा 1-8 तक के विद्यार्थियों को इस वर्ष भी मास प्रमोशन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
