अहमदाबाद

Gujarat election 2022: एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का हाथ

Gujarat election 2022, AIMIM candidate, joins, Congress

अहमदाबादNov 19, 2022 / 11:25 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat election 2022: एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का हाथ,

Gujarat election 2022 AIMIM candidate joins hands with Congress
अहमदाबाद शहर की बापूनगर विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी शाहनवाज खान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने उन्हें कांग्रेस का खेस पहना कर पार्टी में शामिल किया।
खान ने एआईएमआईएम एवं आप को भाजपा की ‘बी’ टीम बताते हुए कहा कि अब वे अल्पसंख्यकों के मुद्दों को उठा सकेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भाजपा एवं उसकी ‘बी’ टीम का सपना साकार नहीं होगा और दावा किया कि कांग्रेस 125 सीटों के साथ सत्ता में आएगी।
बापूनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल ने कहा कि वे कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर जन-जन तक जा रहे हैं। उन्होंने भी कांग्रेस की विजय होने की उम्मीद जताई।
एआईएमआईएम ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। हालांकि बापूनगर के प्रत्याशी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat election 2022: एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.