scriptGujarat Election 2022: भाजपा ने ही उतारे सभी 182 सीटों से प्रत्याशी | Patrika News

Gujarat Election 2022: भाजपा ने ही उतारे सभी 182 सीटों से प्रत्याशी

locationअहमदाबादPublished: Nov 23, 2022 09:52:34 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

गुजरात विधानसभा चुनाव
 

Gujarat Election 2022: भाजपा ने ही उतारे सभी 182 सीटों से प्रत्याशी

Gujarat Election 2022: भाजपा ने ही उतारे सभी 182 सीटों से प्रत्याशी,Gujarat Election 2022: भाजपा ने ही उतारे सभी 182 सीटों से प्रत्याशी,Gujarat Election 2022: भाजपा ने ही उतारे सभी 182 सीटों से प्रत्याशी

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव gujarat assembly election के दोनों चरणों के लिए अब नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पूरी हो गई है। राज्य की सभी 182 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) BJP , ने ही प्रत्याशी उतारे हैं। अन्य दलों में से आम आदमी पार्टी (आप) AAP दूसरे स्थान पर हैं।
आप ने 181 सीटों से अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। पार्टी की ओर से सूरत पूर्व विधानसभा सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं है। इस सीट से आप प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया था। जबकि कांग्रेस की ओर से इस चुनाव में 179 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। एनसीपी के साथ गठबंधन होने के कारण डेडियापाड़ा, नरोडा और उमरेठ से कांग्रेस के प्प्रत्याशी नहीं उतारे गए थे। हालां िहालांकि बाद में डेडियापाड़ा विधानसभा सीट से एनसीपी के प्रत्याशी ने नामांकन भी वापस ले लिया था।
इन चुनावों में अन्य राजनीतिक पार्टियों में से एआईएमआईएम की ओर से 13 सीटों पर प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। एनसीपी के दो तथा कंयुनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नौ प्रत्याशी मैदान में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो