scriptGujarat election 2022: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, 20 लाख रोजगार, एन्टी रेडिकलाइजेशन सेल, यूसीसी का वादा | Patrika News

Gujarat election 2022: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, 20 लाख रोजगार, एन्टी रेडिकलाइजेशन सेल, यूसीसी का वादा

locationअहमदाबादPublished: Nov 26, 2022 05:15:53 pm

Gujarat Election 2022: BJP releases manifesto, promises 20 lakh jobs
रिकवरी ऑफ डैमेज पब्लिक एंड प्राइवेट प्रोपर्टी एक्ट, गुजरात ओलंपिक मिशन, यूजी-पीजी तक कन्या शिक्षा फ्री
 

Gujarat election 202: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, 20 लाख रोजगार, एन्टी रेडिकलाइजेशन सेल, यूसीसी का वादा

Gujarat election 202: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, 20 लाख रोजगार, एन्टी रेडिकलाइजेशन सेल, यूसीसी का वादा

 

Ahmedabad. Gujarat election 2022 के लिए भाजपा ने शनिवार को अपना घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया। घोषणा पत्र में भाजपा ने युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का वादा किया है। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने और एन्टी रेडिकलाइजेशन सेल बनाकर देशविरोधी तत्वों, आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल को तोडऩे की घोषणा की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम् में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।
नड्डा ने कहा कि संभावित खतरों, आतंकवादी संगठनों और भारत विरोधी ताकतों के स्लीपर सेल की पहचान करने और उन्हें खत्म करने के लिए एक एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाएंगे। गुजरात में समान नागरिक संहिता समिति की सिफारिशों का पूर्ण कार्यान्वयन करेंगे।
उन्होंने कहा कि दंगे, हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई के लिए गुजरात रिकवरी ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रोपर्टी एक्ट बनाएंगे।
गुजरात के लोगों से 5-15 नवंबर के दौरान मिले 1.13 करोड़ सुझावों का अध्ययन करने के बाद उन्हें ध्यानार्थ लेते हुए तैयार किए इस घोषणा पत्र में भाजपा ने छात्राओं को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने, एक लाख महिलाओं को रोजगार देने, आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को अब 10 लाख तक का उपचार मुफ्त देने की घोषणा की है। श्रमिकों को दो लाख तक की कोलेटरल फ्री लोन देने के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड लागू करने की घोषणा की है।
36वें राष्ट्रीय खेलों का सफलता पूर्वक आयोजन करने वाले गुजरात में अब 2036 में ओलंपिक गेम्स भी हों इसके लिए अभी से गुजरात ओलंपिक मिशन शुरू किया जाएगा। जिसके तहत यहां वैश्विक स्तर का स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा।

वही कहते हैं जो कर सकते हैं: नड्डा
नड्डा ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करती है। हम वही कहते हैं, जो कर सकते हैं। वह भी करते हैं जिसका वादा नहीं करते।

ये और अहम वादे
1-वरिष्ठ महिला नागरिकों को राज्य भर में मुफ्त बस यात्रा
2-गुजरात को एक रक्षा और विमानन निर्माण केंद्र बनाना
3-सिंचाई नेटवर्क विस्तार को 25,000 करोड़ का खर्च
4-10 हजार करोड़ा का गुजरात कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर कोष
5-आईआईटी की तर्ज पर 4 गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनेंगे
6-गुजरात के हर व्यक्ति को पक्का मकान देंगे
7-गरीबों को हर माह 1 किलो चना, तीन माह में एक किलो खाद्यतेल
8-गुजरात को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे
9-3 हजार किमी लंबा 4-6 लेन का पूरे गुजरात में परिक्रमा पथ बनेगा
10-अहमदाबाद-गांधीनगर के बाद सूरत, राजकोट, वडोदरा में मेट्रो
11-देवभूमि द्वारका कॉरिडोर बनेगा, कृष्ण की सबसे ऊंची प्रतिमा लगेगी
12-अंबाजी से उमरगाम तक बिरसा मुंडा जनजातीय समृद्धि कॉरिडोर
13-बनासकांठा, अहमदाबाद, जूनागढ़, कच्छ, वडोदरा में मेगा एग्रो फूड पार्क
14-सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में दो सी-फूड पार्क बनेंगे
15-10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में पुलिस कमिश्नरेट
16-गुजरात हाईकोर्ट की अतिरिक्त बेंच बनाने का वादा
17-आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को ई-स्कूटर देने का वादा
18-20 हजार सरकारी स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड
19-गुजरात पुलिस में बनेंगी 3 महिला बटालियन, महिला कमांडो फोर्स
20-गुजरात विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड योजना होगी शुरू, 20 लाख तक कर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो