scriptGujarat election 2022: गुजरात में इस बार एक ही मुस्लिम प्रत्याशी बना विजेता | Patrika News

Gujarat election 2022: गुजरात में इस बार एक ही मुस्लिम प्रत्याशी बना विजेता

locationअहमदाबादPublished: Dec 09, 2022 01:07:22 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat election 2022, Only one Muslim, won, Imran Khedawala

Gujarat election 2022:  गुजरात में इस बार एक ही मुस्लिम प्रत्याशी बना विजेता

Gujarat election 2022: गुजरात में इस बार एक ही मुस्लिम प्रत्याशी बना विजेता

Gujarat election 2022 Only one Muslim candidate won the election

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार सिर्फ एक ही मुस्लिम प्रत्याशी को जीत मिल सकी है। अहमदाबाद शहर की जमालपुर-खाडिय़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खेड़ावाला को सफलता हाथ लगी है जबकि अहमदाबाद की दरियापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ग्यासुद्दीन शेख और मोरबी जिले की वांकानेर सीट से मोहम्मद पीरजादा को शिकस्त मिली है। शेख व पीरजादा तीन-तीन बार विधायक रहे। इस बार कांग्रेस ने पांच मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था। दो अन्य प्रत्याशी असलम साइकलवाला और जत मामद जंग (अबडासा) भी हार गए।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में तीन जमालपुर-खाडिया से इमरान खेड़ावाला, दरियापुर से ग्यासुदीन शेख और वांकानेर से मोहम्मद पीरजादा को जीत मिली थी। जमालपुर खाडिय़ा सीट से ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमएआईएम) के प्रत्याशी साबिर काबली वाला प्रत्याशी थे, हालांकि साबली वाला कोई खास असर नहीं दिखा सके। उन्हें सिर्फ 15,677 वोट ही मिले।
आप व एआईएमआईएम के चलते हारे शेख

उधर दरियापुर की सीट पर जरूर आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के चलते शेख को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर भाजपा के कौशिक जैन ने सफलता प्राप्त की। जैन को 61090 मत मिले वहीं शेख को 55847 मत हासिल हुए। वहीं आप को 4164 और एआईएमआईएम के प्रत्याशी को 1771 मत प्राप्त हुए।

गुजरात में वर्ष 1980 से 2017 तक हुए विधानसभा चुनावों में 39 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे। ढाई दशकों में कांग्रेस ने 70 मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा, जिसमें 39 प्रत्याशी जीते। हालांकि भाजपा ने 24 वर्ष पहले वर्ष 1998 में एक बार वागरा सीट से अब्दुलगनी कुरैशी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे कांग्रेस प्रत्याशी इकबाल पटेल ने जीत हासिल की थी। अब तक सबसे ज्यादा 12 विधायक वर्ष 1980 में विधानसभा पहुंचे थे। वर्ष 1985 में 8, वर्ष 1990 में दो, वर्ष 1995 मेंं एक, वर्ष 1998 में पांच, 2002 में 3, वर्ष 2007, 2012 और 2017 में 3-3 प्रत्याशी जीते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो