scriptGujarat: छोटे से गांव फोटडी को मिला 114 करोड़ का दान | Gujarat, Fotadi, Dr Nimaben Acharya, 114 Crore donation, Bhuj | Patrika News

Gujarat: छोटे से गांव फोटडी को मिला 114 करोड़ का दान

locationअहमदाबादPublished: Oct 15, 2021 04:23:58 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Fotadi, Dr Nimaben Acharya, 114 Crore donation, Bhuj

Gujarat: छोटे से गांव फोटडी को मिला 114 करोड़ का दान

Gujarat: छोटे से गांव फोटडी को मिला 114 करोड़ का दान

भुज. कच्छ जिले की भुज तहसील के फोटडी गांव में महिलाओं के लिए स्वामीनारायण मंदिर का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ नीमाबेन आचार्य उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि फोटजी जैसे छोटे से गांव में 114 करोड़ रुपए का दान मिला है। यह कच्छी लोगों का वतन प्रेम दर्शाता है।
दान में प्राप्त रकम में से 30 करोड़ के खर्च से लेउवा पटेल समाज भुज में कन्या रतन धाम और सूरज शिक्षण धाम का निर्माण होगा। 16 करोड़ रुपए से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होगा। 33 करोड़ से कन्या संस्कार धाम व कन्या विद्या मंदिर और भोजनालय सहित विविध लक्षी हॉल के निर्माण के लिए खर्च होंगे। 35 करोड़ एम एम पी जे अस्पताल विभाग के लिए खर्च किया जाएगा। इस अवसर पर महंत पुराणी स्वामी धर्मनंदनदास व ट्रस्टी मंडल, अरविंद पिंडोरिया व अन्य उपस्थित थे। डॉ नीमा ने कहा कि शिलान्यास के अवसर पर वे यहां उपस्थित रहने के लिए खुद को बहुत धन्य मानती हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ आचार्य कच्छ जिले के दौरे पर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो