वल्र्ड फुटसल फेडरेशन इंडियन सोकर फुटसल फेडरेशन (आईएसएफएफ) के महासचिव बी.डी. वर्मा के अनुसार राष्ट्रीयस्तर की इस टूर्नामेन्ट में देशभर की 24 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। इन सभी टीमों ने आठ ग्रुप में लीग और नॉक आउट टूर्नामेन्ट खेली। टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान की गल्र्स टीम के बीच खेली गई, जिसमें गुजरात की गल्र्स टीम ने 4-0 से जीत हासिल की। खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आईएसएफएफ के वरिष्ठ चयनकर्ता महावीर शर्मा ने नेशनल फुटसेल कोचिंग कैम्प के लिए तीस श्रेष्ठ बॉयज एवं गल्र्स खिलाडिय़ों को चुना था।
अहमदाबाद पुलिस फुटबॉल टीम के कैप्टन एवं सहायक उप निरीक्षक पंकज भाई पूरणभाई ने टूर्नामेन्ट सहायक मैच आयुक्त की जिम्मेदारी निभाई। पुरस्कार वितरण समारोह में उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, आर. बिरेन्द्रसिंह, संजय शर्मा, राजकुमार कैथवास, मंजूर बैग एवं इवोल्यूशन इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक डी.डी. चौधरी, प्राचार्य रेनू शर्मा उपस्थित थे।