scriptराज्य में भर्ती होंगे ५६३५ कांस्टेबल, खुलेंगे चार नए साइबर थाने | Gujarat gov recruit 5635 constable, open 4 cyber crime police station | Patrika News

राज्य में भर्ती होंगे ५६३५ कांस्टेबल, खुलेंगे चार नए साइबर थाने

locationअहमदाबादPublished: Feb 20, 2018 07:57:26 pm

Submitted by:

Nagendra rathor

सूरत एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल इमीग्रेशन सेवा होगी शुरू,दो हजार और टीआरबी जवान जुड़ेंगे, मानद वेतन बढ़ाया

gujarat police
अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने बजट के दौरान घोषणा की है कि वर्ष २०१८-१९ में राज्य में ५६३५ पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इसमें से १५०० सौ पद ट्रैफिक विभाग के लिए होंगे। बीते वर्ष १७ हजार पुलिस कर्मचारियों की भर्ती की गई।
-शहरों में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए पुलिस की मदद करने वाले ट्रैफिक ब्रिगेड जवानों की संख्या में भी दो हजार का इजाफा किया जाएगा। राज्य में अभी ट्रैफिक ब्रिगेड के कर्मचारियों की संख्या ४००० है। उसको बढ़ाकर ६००० किया जाएगा। इन जवानों को अभी दैनिक २०० रुपए मानद वेतन मिलता है। उसे सौ रुपए प्रतिदिन बढ़ाकर ३०० रुपए करने की घोषणा भी सरकार ने की है।
-चार नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनेंगे। राजकोट, सूरत, वडोदरा और महेसाणा में इन्हें बनाने की घोषणा की गई है। एक करोड़ का प्रावधान।
-आठ बड़े शहरों में ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए, अवैध पार्किंग रोकने के लिए जरूरी साधन-सामग्री व वाहन खरीदे जाएंगे।
-राज्य के सभी महानगर, जिला मुख्यालयों पर ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए १०२ करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।
-सूरत एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल सेवाएं के तहत इमीग्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए १.११ करोड़ का प्रावधान।
-पाकिस्तान से सटे तीन जिलों के विकास के लिए ५० करोड़।
बजट में अहमदाबाद को यह मिला
-अहमदाबाद-गांधीनगर को जोडऩे वाली मेट्रो ट्रेन के लिए ५९२ करोड़ का प्रस्ताव
-अहमदाबाद पिराणा डंपिंग जॉन-कचरे के पहाड़ के बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट के लिए गुजरात सरकार-100 करोड़ रुपए अहमदाबाद मनपा को देगी
-नारणपुरा में पल्लव चार रास्ते पर स्पिलिट फ्लाय ओवर-65 करोड
-गांधीग्राम रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास के लिए २५ करोड़
-संस्कार केन्द्र म्यूजियम नवीनीकरण, वल्र्ड हैरिटेज म्यूजियम बनाने के लिए-२० करोड़ का प्रावधान किया गया है।
अहम घोषणाएं:

-सरकारी विभागों में होंगी ३० हजार भर्तियां
-किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण, ५०० करोड़ का प्रावधान
-वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा मां कार्ड का लाभ
-बिन अनामत शैक्षणिक आर्थिक विकास निगम ५०६ करोड़ का प्रस्ताव
-आयोग के कामकाज के लिए १.२८ करोड़ रुपए
-पाटीदार, ब्राह्मण, क्षत्रिय, बनियां, लोहाणा, सोनी, खमार, महेश्वरी सरीखी ५८ जातियों के विद्यार्थियों को शिक्षा व रोजगारी के लिए लाभ मिलेगा।
-गिरनार पर्वत की १० हजार सीढिय़ों का नवीनीकरण किया जाएगा। इस

ट्रेंडिंग वीडियो