scriptAhmedabad News गुजरात में लॉ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को यह कदम उठाने की है जरूरत, जानिए क्या? | Gujarat goverment, GNLU, Nodal Agency, Project, Education, Law | Patrika News

Ahmedabad News गुजरात में लॉ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को यह कदम उठाने की है जरूरत, जानिए क्या?

locationअहमदाबादPublished: Oct 23, 2019 07:54:34 pm

Gujarat goverment, GNLU, Nodal Agency, Project, Education, Law, गुजरात सरकार ने जीएनएलयू को बनाया है गुजरात लीगल एजूकेशन प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी

Ahmedabad News गुजरात में लॉ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को यह कदम उठाने की है जरूरत, जानिए क्या?

Ahmedabad News गुजरात में लॉ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को यह कदम उठाने की है जरूरत, जानिए क्या?

अहमदाबाद. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी GLNU (जीएनएलयू) के Director निदेशक Dr. Shanthakumar डॉ. शांताकुमार ने कहा कि गुजरात में Law education कानून की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लॉ टीचिंग डिप्लोमा शुरू करने की जरूरत है। ताकि एलएलबी, एलएलएम की शिक्षा प्राप्त करने के बाद युवाओं को लॉ टीचिंग के लिए प्रेरित किया जा सके। इतना ही नहीं जिस प्रकार से स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का विशेष बीएड कोर्स है उसी प्रकार से लॉ के व्याख्याता बनाने के लिए भी लॉ टीचिंग कोर्स की जरूरत है। जिसमें उन्हें लॉ को बेहतर तरीके से पढ़ाने के गुर सिखाए जाएंगे।
शांता कुमार ने यह बात हाल ही में गुजरात लॉ डीन फोरम की बैठक में कही। गुजरात सरकार की ओर से गुजरात में कानून की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए गुजरात लीगल एजूकेशन प्रोजेक्ट तैयार किया है। गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) को इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी बनाया है। इसके तहत राज्य की 20 लॉ टीचिंग यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूटशन के डीन का एक Gujarat Law deans Forum गुजरात लॉ डीन फोरम (जीएलडीएफ) भी बनाया गया है। जीएनएलयू में हुई इस फोरम की पहली बैठक में 20 संस्थाओं के डीन ने शिरकत की। इसके अलावा गुजरात में सबसे कम संख्या में युवा विद्यार्थी क्लेट में शिरकत करते हैं। युवाओं को कानून की शिक्षा और कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT (क्लेट) के बारे में जागरुक करने की दिशा में भी कदम उठाने पर चर्चा हुई।
Ahmedabad News गुजरात में लॉ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को यह कदम उठाने की है जरूरत, जानिए क्या?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो