scriptAhmedabad News: गुजरात के 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी | Gujarat goverment, IPS Officer, Promotion, Transfer, Gujarat police, | Patrika News

Ahmedabad News: गुजरात के 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

locationअहमदाबादPublished: Sep 30, 2019 09:28:02 pm

Gujarat goverment, IPS Officer, Promotion, Transfer, Gujarat police, Ahmedabad city Crime branch, Surat police commissioner, Superintendent of police, SP, DCP जोन पांच के उपायुक्त अक्षयराज मकवाणा की जगह वर्ष २०१५ के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वासमशेट्टी रवि तेजा को पदोन्नत करते हुए उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

Ahmedabad News: गुजरात के 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

Ahmedabad News: गुजरात के 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

अहमदाबाद.गुजरात सरकार ने सोमवार को राज्य के 29 IPS Officer आईपीएस अधिकारियों का Transfer तबादला कर दिया। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी और खुफिया ब्यूरो (आईबी) में महानिरीक्षक (आईजी) आर.बी.ब्रह्मभट्ट को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) पद पर पदोन्नत करते हुए सूरत का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वर्ष 198 7 बैच के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) संजय श्रीवास्तव को आम्र्ड यूनिट का एडीजीपी बनाया है। वर्ष १९८९ बैच के आईपीएस और सीआईडी क्राइम के एडीजीपी अजय तोमर को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का विशेष पुलिस आयुक्त बनाया गया है। कराई स्थित गुजरात पुलिस अकादमी (जीपीए) की प्रिंसिपल निपुना तोरवणे को अहमदाबाद शहर के सेक्टर दो का संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) बनाया गया है। उधर वर्ष २०१५ बैच के पांच सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को पदोन्नत करते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बनाया है। गुजरात की छह सीटों पर 21 अक्टूबर को उप चुनाव होना है। ऐसे में गुजरात सरकार ने संबंधित जिलों में तबादले व नियुक्ति के लिएचुनाव आयोग से भी मंजूरी ली है।
नाम- वर्तमान पद -नया पद
संजय श्रीवास्तव- एडीजीपी-लॉ एंड ऑर्डर- एडीजीपी, आम्र्ड यूनिट
अजय तोमर- एडीजीपीसी आईडीक्राइम- स्पेशल कमिश्नर ,क्राइम ब्रांच अहमदाबाद
डॉ.शमशेर सिंह -एडीजीपी आम्र्ड यूनिट -एडीजीपी-सीआईडी क्राइम
डॉ.के.एल.एन.राव- एडीजीपी जांच-एडीजीपी-जेल
मनोज शशिधर -एडीजीपी गोधरा रेंज- एडीजीपी-इंटेलिजेंस
आर.बी.ब्रह्मभट्ट -आईजीपी-इंटेलिजेंस-2- एडीजीपी-सीपी सूरत
खुर्शिद अहमद -जेसीपी मुख्यालय अहमदाबाद- जेसीपी क्राइम राजकोट
हरिकृष्ण पटेल -जेसीपी सेक्टर-1-सूरत -आईजीपी-प्रशासन
सुभाष त्रिवेदी -आईजी-जूनागढ़ रेंज -आईजी-बॉर्डर रेंज
डी.बी.वाघेला -आईजी बॉर्डर रेंज भुज -एडिशनल डायरेक्टर-एसीबी
निपुना तोरवणे -प्रिंसिपल जीपीए-कराई -जेसीपी सेक्टर-2अहमदाबाद
मनिंदर सिंह पंवार- डीआईजी सीआईडी क्राइम -डीआईजी जूनागढ़ रेंज
एम.एस.भराडा -एडिशनल सीपी सेक्टर 2अहमदाबाद- डीआईजी पंचमहाल रेंज
निलेश जाजडिय़ा -एसपी महेसाणा -एसपी पश्चिम रेलवे वडोदरा
तरुण कुमार दुग्गल- एसपी वडोदरा ग्राम्य -एसपी बनासकांठा
सरोज कुमारी -डीसीपी जोन-4 वडोदरा- डीसीपी प्रशासन वडोदरा
सुधीर देसाई -डीसीपी ट्रैफिक सूरत- डीसीपी वडोदरा ग्राम्य
मनीष सिंह -डीसीपी प्रशासन वडोदरा -एसपी महेसाणा
अक्षयराज मकवाणा -डीसीपी जोन-5अहमदाबाद- एसपी पाटण
आर.टी.सुश्रा -डीसीपी जोन-2 वडोदरा एसपी- एससीआरबी
अचलत्यागी- एएसपी केवडिया -डीसीपी जोन-4 वडोदरा
अजीत राजियान- एएसपी थराद -डीसीपी ट्रैफिक अहमदाबाद
संदीप चौधरी -एएसपी जामनगर- डीसीपी जोन-2 वडोदरा
प्रशांत सुम्बे -एएसपी खंभालिया -डीसीपी सूरत ट्रैफिक
वासम शेट्टी रवि तेजा- एएसपी मांगरोल- डीसीपी जोन-5 अहमदाबाद
आर.एस.यादव -कमांडेंट एसआरपी ग्रुप-18 नर्मदा- कमांडेंट एसआरपीएफ ग्रुप-14 वलसाड़
एम.डी.जानी कमांडेंट- एसआरपीएफ ग्रुप १६ -कमांडेंट एसआरपीएफ ग्रुप 1 वडोदरा, ग्रुप नौ का अतिरिक्त प्रभार
सुधा पाण्डे कमांडैंट-एसआरपीएफ ग्रुप 2 अहमदाबाद- कमांडैंट एसआरपीएफ ग्रुप-16 भचाऊ कच्छ
एस.आर.ओडेदरा कमांडेंट- एसआरपीएफ ग्रुप 6 कमांडेंट-एसआरपीएफ १८ नर्मदा बटालियन, केवडिया कोलोनी
Ahmedabad News: गुजरात के 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो