अहमदाबाद

Gujarat सरकार रोजगार देने में विफल: इटालिया

gujarat government failed to generate employment: italia -केजरीवाल सरकार ने 10 लाख से ज्यादा युवाओं को दिया रोजगार
 

अहमदाबादMay 22, 2022 / 09:09 pm

nagendra singh rathore

Gujarat सरकार रोजगार देने में विफल: इटालिया

अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि गुजरात में बेरोजगारी चरम पर है। राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पुलिस निरीक्षक के 100 पद के लिए 3.5 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। यह प्रदेश भाजपा सरकार की बड़ी विफलता का परिणाम है। उन्होंने बीते चार 4 साल में जीपीएससी की एग्जाम फीस के नाम पर बेरोजगार युवाओं से प्रदेश सरकार की ओर से 5 करोड़ से ज्यादा रुपए वसूलने का आरोप लगाया। इटालिया ने कहा कि यदि दिल्ली में आप की केजरीवाल सरकार 10 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार सतकी है तो गुजरात में वाइब्रेंट समिट के नाम पर बड़े-बड़े वादे करने वाली गुजरात सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती। Gujarat में 50 लाख से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार होने का दावा करते हुए इटालिया ने कहा कि यदि अशिक्षित बेरोजगार का आंकड़ा निकालें ंंतो यह संख्या एक करोड़ से ज्यादा पर पहुंच जाएगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 25000 कॉन्ट्राक्ट वाले कर्मचारियों को परमानेंट कर सकती हैं, तो गुजरात सरकार क्यों नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी गुजरात की बेरोजगारी की समस्या को हल कर सकती। इटालिया ने कहा कि वाइब्रेंट समिट के दौरान तय किया गया था कि 85 फीसदी रोजगार गुजरात के युवाओं को दिया जाएगा। इटालिया ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्राइवेट कंपनियों से सांठगांठ कर यह वादा तोड़ा है।

शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से परिवर्तन लाएगी आप: गढवी

अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेता ईसुदान गढवी ने कहा कि पार्टी Gujarat में बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से परिवर्तन लाएगी। पार्टी की ओर से एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा के जरिए इसकी नींव रखी जा चुकी है। पूरे गुजरात में इस यात्रा को जनता से स्नेह मिल रहा है जिससे पता चलता है कि गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी को अपना चुकी है। आठवें दिन रविवार को इसुदान गढवी, इंद्रनील राज्यगुरु और संगठन मंत्री अजीत लोखिल के साथ जामनगर पहुंचे। यात्रा के दौरान उन्होंने यह बात कही।

Home / Ahmedabad / Gujarat सरकार रोजगार देने में विफल: इटालिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.