scriptराज्य सरकार ने डेढ़ माह में बढ़ाए एक लाख बेड, 58 हजार ऑक्सीजन बेड | Gujarat government, oxygen bed, corona pandemic, reliance foundation, | Patrika News

राज्य सरकार ने डेढ़ माह में बढ़ाए एक लाख बेड, 58 हजार ऑक्सीजन बेड

locationअहमदाबादPublished: May 04, 2021 10:13:48 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Gujarat government, oxygen bed, corona pandemic, reliance foundation, : जामनगर में 400 बेड वाला अस्पताल प्रारंभ, सौराष्ट्रवासियों को मिलेगा कोरोना संक्रमण से निजात पाने का बेहतर उपचार

राज्य सरकार ने डेढ़ माह में बढ़ाए एक लाख बेड, 58 हजार ऑक्सीजन बेड

राज्य सरकार ने डेढ़ माह में बढ़ाए एक लाख बेड, 58 हजार ऑक्सीजन बेड,राज्य सरकार ने डेढ़ माह में बढ़ाए एक लाख बेड, 58 हजार ऑक्सीजन बेड,राज्य सरकार ने डेढ़ माह में बढ़ाए एक लाख बेड, 58 हजार ऑक्सीजन बेड

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जामनगर में रिलायंस फाउण्डेशन की ओर से तैयार ऑक्सीजन की सुविधा वाले 400 बेड के अस्पताल का मंगलवार को गांधीनगर से ई-प्रारंभ किया। शीघ्र ही और ऑक्सीजन सुविधा के साथ 600 बेड वाला अस्पताल प्रारंभ होगा। यह अस्पताल प्रारंभ होने से जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर समेत सौराष्ट्रवासियों को कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी।
रुपाणी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ज्यादा विकराल बनी है। ऐसे में राज्य सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए सभी कदम उठाए हैं। राज्य सरकारने पिछले डेढ़ माह में बेड की संख्या में 41 हजार से बढ़ाकर एक लाख बेड और 18000 हजार से बढ़ाकर 58 हजार ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराए हैं। राज्य सरकार गुजरात के 1900 अस्पतालों में
58000 बेड को लगातार 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने कहा कि आगामी समय में एक हजार बेड की ऑक्सीजन सुविधा वाला अस्पताल प्रारंभ होने से जामनगर के अलावा सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका, पोरबंदर जिलों के कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार मिलेगा। गुरु गोविंदसिंह जी.जी अस्पताल की प्रतिष्ठा काफी अच्छी है। यहां आने वाला प्रत्येक मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच रहा है। इसके लिए सभी चिकित्साकर्मी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रुप प्रेसिडेन्ट धनराज नथवाणी, जामनगर की सांसद पूनम माडम, विधायक राघवजी पटेल समेत कई लोग शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो