scriptगुजरात सरकार ने 1.23 लाख किलोमीटर सडकों का निर्माण | Gujarat government, road, construction, maintains, chief minister | Patrika News

गुजरात सरकार ने 1.23 लाख किलोमीटर सडकों का निर्माण

locationअहमदाबादPublished: Oct 07, 2021 09:50:50 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

200 रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे हैं ओवर ब्रिज, 27 ओवर ब्रिज बनकर बनकर तैयार, 65 का कार्य है प्रगति पर; Gujarat government, road, construction, maintains, chief minister

गुजरात सरकार ने 1.23 लाख किलोमीटर सडकों का निर्माण

गुजरात सरकार ने 1.23 लाख किलोमीटर सडकों का निर्माण

गांधीनगर. गुजरात सरकार के सड़क एवं भवन निर्माण विभाग ने पिछले पांच वर्षों में राज्य में 1,23,982 लाख किलोमीटर सड़क नेटवर्क की मरम्मत व रखरखाव किया है। वहीं 1,24,03,219 किलोमीटर क्षेत्रफल में आवासीय और गैर आवसीय मकानों की मरम्मत और रखरखाव किया है। सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के मंत्री पूर्णेश मोदी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘सबका साथ सबका विकासÓ नारे को साकार करने के साथ-साथ नीत नई ऊंचाइयां छू रही हैं। पिछले पांच वर्षों में हर क्षेत्र को राज्य सरकार ने प्राथमिकता दी है, जिसमें विशेषतौर पर सड़क, बुनियादी सुविधाएं, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, और आदिजाति क्षेत्र का विकास सड़क परिवहन क्षेत्र का विकास है। जहां राज्य में हाइवे, मुख्य जिला मार्ग, ग्रामीण सड़कों, कच्चे रास्तों को पक्का बनाने, फ्लाय ओवर, अंडरपास रेलवे ब्रिज के कार्यों के लिए 58,299 करोड़ रुपए का 29,073 कार्य स्वीकृति किए हैं, जिसमें 26047 करोड़ के 18072 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। वहीं 19,400 करोड़ के 3747 कार्य प्रगति में हैं।
फाटक मुक्त अभियान की कवायद
उन्होंने कहा कि फाटक मुक्त अभियान के तहत 9163 करोड़ के 200 रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है, जिसमें 27 रेलवे ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण हो चुका है। 65 रेलवे ब्रिजों का कार्य प्रगति पर हैं। फाटक मुक्त अभियान से यातायात सुचारू होगा। वाहन चालकों को आवाजाही में आसानी होगी। चार मार्गीय सड़कों की बात करें तो 6524 करोड़ की लागत से 1802 किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई, जिसमें 1017 किलोमीटर रास्तों का कार्य पूर्ण हो चुका है। 875 किलोमीटर का रास्ता बनाया जा रहा है। 2614 करोड़ की लागत से 135 पुल स्वीकृत किए गए, जिसमें 68 बड़े पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 52 पुलों का निर्माण प्रगति पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो