पांच वर्षों के लिए 12 रुपए प्रतिघन मीटर की दर से मिलेगा पानी वाघाणी ने कहा कि नीति के तहत प्रोजेक्ट को प्रथम पांच वर्षों की अवधि के लिए 12 रुपए प्रतिघन मीटर की दर से अच्छी गुणवत्ता वाला पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद के आगामी पांच वर्षों के लिए वार्षिक आधार पर 10 प्रतिशत की दर से पानी की दर में वृद्धि की जाएगी। इस नीति के तहत प्रोजेक्ट के लिए उत्पादन के आरंभ से 10 वर्षों की अवधि के लिए प्रति यूनिट 2 रुपए की पावर टैरिफ़ सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।