Gujarat: गुजरात में अब 15 अप्रेल से लागू होगी नई जंत्री, सरकार ने बदला निर्णय
अहमदाबादPublished: Feb 11, 2023 09:35:56 pm
Gujarat govt, postpones, implementation, new jantri rates. April 15


Gujarat: गुजरात में अब 15 अप्रेल से लागू होगी नई जंत्री, सरकार ने बदला निर्णय
गुजरात में अब बढ़ी हुई नई जंत्री का अमल 15 अप्रेल से किया जाएगा। नई जंत्री को तत्काल लागू किए जाने को लेकर राज्य के बिल्डर व डेवलपर्स विरोध कर रहे थे। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक सप्ताह में ही नई जंत्री दर को लागू करने का अपना निर्णय बदल दिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से फिलहाल बिल्डर और रियल एस्टेट डवलपर्स को दो माह तक राहत मिली है।