scriptगिर-कांकरेजी नस्ल की गायों के जतन-संवद्र्धन के लिए प्रतिबद्ध | Gujarat govt will conserve species of Geer-Kankreji Cow | Patrika News
अहमदाबाद

गिर-कांकरेजी नस्ल की गायों के जतन-संवद्र्धन के लिए प्रतिबद्ध

-२८ लाख किसानों को ११०० करोड़ की इनपुट सहायता

अहमदाबादJun 17, 2019 / 12:20 am

Uday Kumar Patel

Kankreji, Gir cows, Krishi Mahotsav

गिर-कांकरेजी नस्ल की गायों के जतन-संवद्र्धन के लिए प्रतिबद्ध

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य में गिर और कांकरेजी नस्ल की गायों के जतन और संवर्धन के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
रविवार को पंचमहाल जिले के मोरवाहडफ तहसील के खानपुर से राज्यव्यापी खरीफ कृषि महोत्सव 2019 के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने १२१ प्रगतिशील किसानों की सफलता की गाथा व्यक्त करती पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि राज्य में गिर और कांकरेजी नस्ल की गायों के जतन और संवर्धन के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
किसानों और युवाओं को कृषि एवं पशुपालन का व्यवसाय अपनाकर स्वावलम्बी होने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा आधुनिक तकनीक और नवीन कृषि पद्धतियों से खेती के व्यवसाय में जुट जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि किसान और कृषि समृद्ध होगी तभी गांव भी समृद्ध बन सकते हैं।
राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत २८ लाख किसानों को ११०० करोड़ की इनपुट सहायता प्रदान की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो