अहमदाबाद

Gujarat: GIB-गोडावन, खरमौर के संवद्र्धन के लिए breeding Centre

-Gujarat, Great Indian bustard, breeding center

अहमदाबादDec 13, 2019 / 05:13 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: GIB-गोडावन, खरमौर के संवद्र्धन के लिए breeding Centre

गांधीनगर. राज्य में पाई जानेवाली दुर्लभ पक्षी प्रजाति के गोडावन (घोराड) और खरमौर के संवद्र्धन के लिए अत्याधुनिक ब्रीडिंग सेंटर स्थापित होगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित राज्य वन्य जीव बोर्ड की 18वीं बैठक में यह निर्णय लिया। इसके लिए सीएम ने वन विभाग ने इसे पीपीपी मोड पर शुरु करने संबंधी विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर), स्थल निर्धारण और सर्वे जल्द ही शुरु करने का निर्देश दिया।
रूपाणी ने विशेष तौर पर कच्छ क्षेत्र में गोडावण पक्षियों को हाईटेंशन तारों से बचाने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग की सम्भावना तलाशने को भी कहा है।
वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने बैठक में कहा कि गुजरात सेंट्रल एशियाई फ्लाई-वे में आनेवाला राज्य है और इसलिए दुर्लभ पक्षी यहां बड़ी तादाद में आते हैं। इन दुर्लभ पक्षियों को हाईटेंशन बिजली तार और पवन चक्कियों से होनेवाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए वन विभाग आगामी दिनों में स्ट्रेटेजिक स्थलों पर बर्ड डायवर्टर लगाने की प्रक्रिया प्र्रारम्भ करेगा।

Home / Ahmedabad / Gujarat: GIB-गोडावन, खरमौर के संवद्र्धन के लिए breeding Centre

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.