scriptजीएसईबी: 12वीं सामान्य संकाय के रिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित, छात्राएं रही छात्रों से आगे | Gujarat, GSEB, 12th general stream repeater student, result declared, | Patrika News

जीएसईबी: 12वीं सामान्य संकाय के रिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित, छात्राएं रही छात्रों से आगे

locationअहमदाबादPublished: Aug 23, 2021 04:56:50 pm

Gujarat, GSEB, 12th general stream repeater student, result declared, online, Girls परीक्षा देने वाले 1.14 लाख में से 31785 विद्यार्थी हुए पास, परिणाम रहा 27.83 प्रतिशत,

जीएसईबी: 12वीं सामान्य संकाय के रिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित, छात्राएं रही छात्रों से आगे

जीएसईबी: 12वीं सामान्य संकाय के रिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित, छात्राएं रही छात्रों से आगे

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से 12वीं सामान्य संकाय के रिपीटर विद्यार्थियों का परिणाम सोमवार सुबह ऑनलाइन घोषित कर दिया गया। 12वीं सामान्य संकाय में परीक्षा देने वाले एक लाख 14 हजार 193 विद्यार्थियों में से 31 हजार 785 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम 27.83 फीसदी रहा। छात्राएं एक बार फिर छात्रों से आगे रहीं। इस वर्ष पहली बार कोई परिणाम छात्र ऑनलाइन देख सके।
12वीं सामान्य संकाय में 78 हजार 275 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 19 हजार 32 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम 24.31 फीसदी रहा। जबकि छात्राओं का परिणाम 35.45 फीसदी रहा। परीक्षा देने वाली 35 हजार 439 छात्राओं में से 12 हजार 564 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। यानि छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम 11.14 प्रतिशत अधिक रहा।
12वीं व्यवसायलक्षी संकाय में परीक्षा देने वाले 102 छात्रों में से 43 छात्र उत्तीर्ण हुए परिणाम 42.16 फीसदी रहा। जबकि इसी संकाय में परीक्षा देने वाली 22 में से 11 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। यानि उनका परिणाम 50 फीसदी रहा।
उच्चतर उत्तर बुनियादी संकाय में छात्रों का परिणाम 35.98 फीसदी रहा। यानि परीक्षा देने वाले 264 में से 95 छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि छात्राओं का परिणाम 43.96 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वालीं 91 में से 40 छात्राएं पास हुईं।
जीएसईबी की ओर से छात्रों, अभिभावकों, छात्र संगठन एवं अभिभावक संगठनों के विरोध के बीच जुलाई महीने में 12वीं के रिपीटर, निजी और पृथ्थक विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा ली गई थी। 12वीं सामान्य संकाय में एक लाख 30 हजार 388 विद्यार्थियों ने इस वर्ष पंजीकरण कराया था। इनकी भी मांग थी कि नियमित विद्यार्थियों की तरह उन्हें भी कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए मास प्रमोशन का लाभ दिया जाए। कुछ ने ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की थी हालांकि सरकार ने मांग नहीं मानी। ऑफलाइन परीक्षा ली गई जिसमें एक लाख 14 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो