गुजरात: 1557 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक
अहमदाबादPublished: Jul 27, 2023 10:49:55 pm
स्कूलों में ज्ञान सहायक योजना रद्द कर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की मांग


गुजरात: 1557 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक
अहमदाबाद. गुजरात के 33 जिलों में 1567 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक हैं। इनमें कच्छ, अहमदाबाद, राजकोट, बनासकांठा,तापी, महिसागर एवं देवभूमि द्वारका जिलों की स्कूल अधिक हैं। आदिवासी क्षेत्रों की 353 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक हैं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य की प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों में ज्ञान सहायक योजना को रद्द कर स्थायी शिक्षकों की भर्ती की जाए।