scriptGujarat, Gujarat: Only one teacher in 1557 schools | गुजरात: 1557 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक | Patrika News

गुजरात: 1557 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक

locationअहमदाबादPublished: Jul 27, 2023 10:49:55 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

स्कूलों में ज्ञान सहायक योजना रद्द कर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

गुजरात: 1557 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक
गुजरात: 1557 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक
अहमदाबाद. गुजरात के 33 जिलों में 1567 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक हैं। इनमें कच्छ, अहमदाबाद, राजकोट, बनासकांठा,तापी, महिसागर एवं देवभूमि द्वारका जिलों की स्कूल अधिक हैं। आदिवासी क्षेत्रों की 353 स्कूलों में एक-एक ही शिक्षक हैं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य की प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों में ज्ञान सहायक योजना को रद्द कर स्थायी शिक्षकों की भर्ती की जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.