अहमदाबाद

Gujarat High Court: लॉक डाउन के दौरान 99 दिनों में से 87 दिन विभिन्न बेंचों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की सुनवाई

Gujarat high court, Lockdown, hearing, Video Conferencing

अहमदाबादJul 06, 2020 / 05:39 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat High Court: लॉक डाउन के दौरान 99 दिनों में से 87 दिन विभिन्न बेंचों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की सुनवाई

अहमदाबाद. गुजरात हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस की महामारी में लॉक डाउन के दौरान 99 दिनों में से 87 दिन हाई कोर्ट की विभिन्न बेंचों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की। इनमें अवकाश भी शामिल है। कई अर्जेंट मामलों की विशेष परिस्थितियों में देर शाम या मध्य रात्रि को भी अर्जेंट सुनवाई की गई।
इस दौरान सिंगल बेंच की 557 सिटींग और डिवीज़न बेंच की 108 सिटींग से इन मामलों की सुनवाई की गई।
24 मार्च से मई तक जजों की पांच बेंच की ओर से सुनवाई की गई। इसके बाद पहली जून से बेंच की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई। फिर बाद में 16 जून से 3 डिवीजन बेंच और 21 सिंगल जज की बेंच सुनवाई कर रही है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई यह सुनवाई सभी जजों ने वर्क फ्रॉम होम के रूप में की।

गर्मी की छुट्टी रद्द कर सुनवाई

इतना ही नहीं, हाई कोर्ट ने इस बार ग्रीष्म कालीन अवकाश रद्द करते हुए इस दौरान 3503 आदेश और 95 फैसले दिए गए। हाई कोर्ट के इतिहास में सम्भवतः पहली बार कोरोना की महामारी को लेकर गर्मी की छुट्टी रद्द की गई।
ऐसे किए गए मामलों के निपटारे

-99 दिनों में कुल 7367 मामलों का निपटारा, इनमें 5384 मुख्य मामले और शेष अंतरिम आवेदन
-नियमित जमानत के 1530 मामलों का निपटारा
-अंतरिम जमानत के 1030 मामलों का निपटारा
-अग्रिम जमानत के 368 मामलों का निपटारा
-25 बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा
-पेरोल के 503 मामले और मुद्दा माल के 57 मामलों का निपटारा
-इस दौरान हाई कोर्ट ने 13339 आदेश और कुल 320 फैसले दिए गए
-इस दौरान 45 जनहित याचिकाओं में से 24 का निपटारा

Home / Ahmedabad / Gujarat High Court: लॉक डाउन के दौरान 99 दिनों में से 87 दिन विभिन्न बेंचों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.