scriptAssembly Bypolls: कोरोना के चलते गुजरात में उपचुनाव स्थगित करने की गुहार, हाई कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस | Gujarat high court, Assembly bypolls, Corona, ECI | Patrika News

Assembly Bypolls: कोरोना के चलते गुजरात में उपचुनाव स्थगित करने की गुहार, हाई कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

locationअहमदाबादPublished: Aug 07, 2020 10:09:59 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat high court, Assembly bypolls, Corona, ECI

Assembly Bypolls: कोरोना के चलते गुजरात में उपचुनाव स्थगित करने की गुहार, हाई कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

Assembly Bypolls: कोरोना के चलते गुजरात में उपचुनाव स्थगित करने की गुहार, हाई कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

अहमदाबाद. राज्य में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव स्थगित करने की गुहार के साथ दायर जनहित याचिका (पीआईएल) पर गुजरात उच्च न्यायालय ने भारतीय चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव अधिकारी सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है।
जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ व न्यायाधीश जे बी पारडीवाला की खंडपीठ ने इन प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त रखी गई है।
याचिकाकर्ता व कांग्रेस नेता फरसू गोकलाणी की ओर से दलील दी गई है कि कोरोना की महामारी के बीच यदि चुनाव आयोजित किए गए तो कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैलने का डर है। इसलिए फिलहाल ये चुनाव नहीं आयोजित कराए जाने चाहिए। याचिका में कहा गया कि राज्य भर में कोरोना वायरस फैल रहा है। इन परिस्थितियों में यदि राज्य की आठ विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएं तो इन इलाकों में 50 लाख लोगों पर कोरोना का खतरा मंडराएगा।
इन सीटों पर 18.71 लाख से ज्यादा मतदाता हैं और करीब ढाई हजार मतदान केन्द्र हैं। उपचुनाव आयोजित कराने पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार, सभाएं, रैलियां करेंगे। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं बरकरार रखा जा सकेगा। याचिकाकर्ता के मुताबिक राज्यसभा के चुनाव में एक हॉल में चुनाव आयोजित किए गए। इसमें कुछ नेता कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसलिए कोरोना को स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग को फिलहाल ये चुनाव स्थागित करने चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो