Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा. राज्य में कोरोना की स्थिति भयावह, बदतर स्थिति से निपटने के लिए उठाएं जरूरी कदम
Gujarat high court, corona, Covid-19 Pandemic, state govt

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य में कोरोना की स्थिति अत्यंत भयावह है। हालांकि कोरोना महामारी से निबटने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी मशीनरी को और ज्यादा सक्रिय करने की जरूरत है। राज्य सरकार को कोरोना को लेकर बद से बदतर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ व न्यायाधीश जे बी पारडीवाला की खंडपीठ ने कोरोना से जुडे दायर संज्ञान याचिका (पीआईएल) सहित अन्य याचिकाओं को लेकर दिए गए अपने आदेश में कहा कि गुजरात में कोरोना के मामले 82 हजार पार कर चुका है। 24 घंटे में 1126 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या 2822 पहुंच चुकी है। गत 16 अगस्त को लगातार 29वें दिन एक दिन में एक हजार केस से ज्यादा दर्ज किए गए। लगातार 10वें दिन 1100 से ज्यादा का आंकड़ा सामने आया। प्रतिदिन के कोरोना के नए मामले में गुजरात 14वां राज्य है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज