script

Gujarat: हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा, अस्पतालों में आग से बचाव के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार?

locationअहमदाबादPublished: May 11, 2021 11:44:34 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat high court, Corona, hospitals, fire, state govt

Gujarat: हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा,  अस्पतालों में आग से बचाव के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार?

Gujarat: हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा, अस्पतालों में आग से बचाव के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार?

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि भविष्य में राज्य के अस्पतालों में आग से बचाव के लिए राज्य सरकार क्या कदम उठाने जा रही है। भरूच के कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना में 18 जनों की मौत के मामले में दायर जुड़ी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी और न्यायाधीश भार्गव डी कारिया की खंडपीठ ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। सिर्फ आयोग गठित करने से कोई समाधान नहीं हो सकता।
न्यायाधीश कारिया ने राज्य सरकार के महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी से पूछा कि राज्य सरकार कोविड अस्पतालों के साथ-साथ अन्य अस्पतालों में आग से बचाव को लेकर भविष्य में क्या कदम उठा रही है। कोर्ट को कोविड अस्पताल के साथ-साथ अन्य अस्पतालों की भी चिंता है। हाईकोर्ट के 20 वर्ष पहले किए गए आदेश के बावजूद अब तक कुछ नहीं किया गया। यह मामला पूरी तरह अवमानना का बनता है।
उधर कोरोना से जुड़ी संज्ञान याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है। इस मामले में अन्य याचिकाकर्ताओं ने राज्य सरकार की ओर से दिए गए जवाब पर प्रत्युत्तर देने के लिए समय मांगा।

ट्रेंडिंग वीडियो