scriptGujarat High Court: कोरोना को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट परिसर तीन दिनों के लिए बंद, न्यायिक प्रक्रिया रहेगी स्थगित | Gujarat High Court, Corona, No judicial work, Ahmedabad | Patrika News

Gujarat High Court: कोरोना को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट परिसर तीन दिनों के लिए बंद, न्यायिक प्रक्रिया रहेगी स्थगित

locationअहमदाबादPublished: Jul 07, 2020 10:39:45 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat High Court, Corona, No judicial work, Ahmedabad

Gujarat High Court: कोरोना को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट परिसर तीन दिनों के लिए बंद, न्यायिक प्रक्रिया रहेगी स्थगित

Gujarat High Court: कोरोना को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट परिसर तीन दिनों के लिए बंद, न्यायिक प्रक्रिया रहेगी स्थगित

अहमदाबाद. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट परिसर बुधवार से तीन दिनों तक के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
यह परिसर शुक्रवार तक कार्यरत नहीं रहेगा। अहमदाबाद महानगरपालिका पूरे परिसर को व्यापक रूप से साफ और सेनेटाइड करने का काम करेगी। इसके साथ ही जुडिशियल एकेडमी, ऑडिटोरियम, इन इमारतों के भीतर स्थित चैंबर, ऑफिस, रिकॉर्ड रूम, वॉश रूम आदि को भी सेनेटाइज किया जाएगा।
रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक इस अवधि के दौरान गुजरात हाईकोर्ट की न्यायिक प्रक्रिया स्थगित रहेगी।
गत दिनों मनपा की ओर से हाईकोर्ट प्रशासन को जारी पत्र में कहा गया था कि हाईकोर्ट इलाका गुलाबी लोकेशन में आया है जहां पर कोरोना के संक्रमण की ज्यादा संभावना है। मनपा ने इसे लेकर पिछले दो सप्ताह में हाईकोर्ट परिसर में आने वाले सभी स्टाफ, वकीलों और अन्य लोगों के कोरोना की जांच को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी थी। इन सभी की जानकारी मुहैया कराई गई और गत 4 जुलाई से इनकी टेस्टिंग शुरु हुई जो जारी है। सोमवार को मनपा की ओर से कहा गया कि गत दो दिनों में की गई टेस्टिंग के दौरान सात स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमेंं से छह स्टाफ हाईकोर्ट रजिस्ट्री और एक कांस्टेबल शामिल हैं।
मनपा की ओर से यह भी कहा गया कि कोरोना नियंत्रण की रणनीति के मुताबिक जिस इलाके में तीन या ज्यादा पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। साथ ही इस जोन में न्यूनतम 14 दिनों तक लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाता है। मनपा की स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें हाईकोर्ट परिसर को बंद रखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो