scriptGujarat High Court: कोरोना की टेस्टिंग प्रक्रिया को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने आईसीएमआर, राज्य सरकार से मांगा जवाब | Gujarat high court, Corona, testing, ICMR, Gujarat govt | Patrika News

Gujarat High Court: कोरोना की टेस्टिंग प्रक्रिया को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने आईसीएमआर, राज्य सरकार से मांगा जवाब

locationअहमदाबादPublished: Jun 01, 2020 12:38:45 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat high court, Corona, testing, ICMR, Gujarat govt

Gujarat High Court: कोरोना की टेस्टिंग प्रक्रिया को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने आईसीएमआर, राज्य सरकार से मांगा जवाब

Gujarat High Court: कोरोना की टेस्टिंग प्रक्रिया को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने आईसीएमआर, राज्य सरकार से मांगा जवाब

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना टेस्ट के मुद्दे को लेकर आईसीएमआर व राज्य सरकार से कई मुद्दों पर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने आईसीएमआर से पूछा है कि टेस्टिंग पॉलिसी को लेकर क्या तर्क हैं। कोरोना के टेस्ट के लिए निजी अस्पतालों व लेबोरेटरी को कौन सी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। निजी अस्पतालों में होने वाले टेस्ट को लेकर आईसीएमआर के क्या दिशानिर्देश हैं। आईसीएमआर के दिशानिर्देश वैधानिक हैं या नहीं। इस दिशानिर्देश का अमल करने के लिए सरकार बाध्य है या फिर यह सिर्फ सिफारिश भर है। कोई फिजिशियन प्रिस्क्रिप्शन के बिना क्या कोई व्यक्ति निजी अस्पताल या लेबोरेटरी में टेस्ट करा सकता है? इस मामले की अगली सुनवाई 19 जून रखी गई है।
आईसीएमआर की मान्यता प्राप्त निजी लेबोरेटरी के बारे में जानकारी मांगी

उधर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कोरोना टेस्ट करने के लिए आईसीएमआर की मान्यता प्राप्त निजी लेबोरेटरी के बारे में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही यह भी पूछा है कि यदि कोई निजी अस्पताल या लैब कोरोना का टेस्ट करना चाहती हो तो इसके लिए आईसीएमआर में किस तरह आवेदन करना होगा। राज्य में कितनी ऐसी लैब है जो कोरोना के टेस्ट के लिए डेजिग्नेटेड नहीं है, लेकिन टेस्ट के लिए उपकरण हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो