scriptGujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों को जल्द भरें | Gujarat high court, health workers , post, filled up, Corona | Patrika News

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों को जल्द भरें

locationअहमदाबादPublished: Jul 23, 2021 08:28:29 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat high court, health workers , post, filled up, Corona

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों को जल्द भरें

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों को जल्द भरें

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि सरकारी, अद्र्ध सरकारी के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए। इसके लिए जिला, तहसील व ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना जरूरी है। हालांकि खंडपीठ ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने अच्छा काम किया है लेकिन अभी और भी काम करना जरूरी है।
मेडिकल एजूकेशन में सुधार की जरूरत

मेडिकल एजूकेशन में सुधार की जरूरत पर बल देते हुए न्यायाधीश बेला त्रिवेदी व न्यायाधीश भार्गव कारिया की खंडपीठ ने एक अहम सिफारिश में बताया कि बदली हुई परिस्थिति में मेडिकल एजूकेशन को सामाजिक रूप से जिम्मेेवारी की तरह जोड़ें। इन विद्यार्थियों के लिए एपिडमियोलोजी से जुड़े विशेष अध्ययन की व्यवस्था
करनी चाहिए। कोरोना जैसी परिस्थिति में सोशल मीडिया या अन्य माध्यम के मार्फत टेलीमेडिसिन को लेकर भी व्यवस्था जरूरी खड़ी करनी चाहिए जिससे इस तरह की महामारी में यह लोगों के लिए व्यापक उपयोग हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो