अहमदाबाद

Gujarat: कोरोना के चलते गुजरात हाईकोर्ट के जज का निधन

Gujarat high court, Judge, Justice G R Udhwani, Corona, Died

अहमदाबादDec 05, 2020 / 05:00 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: कोरोना के चलते गुजरात हाईकोर्ट के जज का निधन

अहमदाबाद. कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस जी आर उधवानी का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के चलते उपचाराधीन थे। शुक्रवार से वे वेंटिलेटर पर थे। गुजरात में कोरोना के चलते जज की मृत्यु का यह संभवत: पहला मामला है। 59 वर्षीय जस्टिस उधवानी हाईकोर्ट के उन तीन जजों में शामिल थे जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
हाईकोर्ट के प्रभारी रजिस्ट्रार जनरल डी ए जोशी के मुताबिक जस्टिस उधवानी के निधन के चलते सोमवार को वर्चुअल फुल कोर्ट रेफरेन्स रखा है। हाईकोर्ट के प्रभारी रजिस्ट्रार जनरल डी ए जोशी के मुताबिक
1961 में अहमदाबाद में जन्मे जस्टिस उधवानी ने अपनी वकालत की प्रैक्टिस वर्ष 1987 में शुरु की थी। उन्हें वर्ष 1997 में अहमदाबाद के शहर सत्र न्यायालय का जज नियुक्त किया गया था। वर्ष 2011 में वे गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किए गए।
इसके बाद अगले वर्ष उन्हें हाईकोर्ट जज नियुक्त किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.