scriptGujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करें | Gujarat high court, senior citizen, disabled, Door to door vaccination | Patrika News

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करें

locationअहमदाबादPublished: Jul 23, 2021 08:27:34 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat high court, senior citizen, disabled, Door to door vaccination

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करें

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करें

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना के संभावित नए वैरिएंट को देखते हुए राज्य सरकार के पास वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक होना जरूरी है। लोगों को वैक्सीन मिलने की दिशा में कार्य करें। राज्य सरकार को वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों व वंचितों के लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की व्यवस्था करनी चाहिए। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किए जाने की जरूरत है।
बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी आधारभूत सुविधा जरूरी

खंडपीठ ने कहा कि ने कहा कि तीसरी लहर के चलते बच्चों को ज्यादा अटैक करने की संभावना को देखते हुए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के वैक्नीनेशन के बारे में भी ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी आधारभूत सुविधा (पीडियाट्रिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर ) की व्यवस्था करना जरूरी है। ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन से हिचक के खिलाफ जनजागरूकता फैलाई जानी चाहिए।
खंडपीठ ने दार्शनिक जे. कृष्णमूर्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि खुशी या प्रसन्नता वर्तमान में ही है न तो यह भूतकाल में है और न ही भविष्य में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो