scriptAhmedabad: अब गुजराती भाषा में भी उपलब्ध होंगे सुप्रीमकोर्ट के फैसले | Gujarat High Court starts publishing Supreme Court judgments in Gujara | Patrika News

Ahmedabad: अब गुजराती भाषा में भी उपलब्ध होंगे सुप्रीमकोर्ट के फैसले

locationअहमदाबादPublished: Mar 30, 2023 09:49:45 pm

Gujarat High Court starts publishing Supreme Court judgments in Gujarati -गुजरात हाईकोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर शुरू की सेवा, 6 फैसले कराए उपलब्ध्

Ahmedabad: अब गुजराती भाषा में भी उपलब्ध होंगे सुप्रीमकोर्ट के फैसले

Ahmedabad: अब गुजराती भाषा में भी उपलब्ध होंगे सुप्रीमकोर्ट के फैसले

Ahmedabad. उच्चतम न्यायालय (सुप्रीमकोर्ट) के महत्वपूर्ण आदेश व फैसलों को अब गुजरात के लोग गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट पर गुजराती भाषा में भी पढ़ सकेंगे। गुरुवार से गुजरात उच्च न्यायालय ने अपनी वेबसाइट पर सुप्रीमकोर्ट के आदेश व फैसलों को गुजराती भाषा में अनुवादित कर उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। इसके तहत पहले ही दिन छह महत्वपूर्ण फैसले उपलब्ध कराए गए हैं। अब से नियमित तौर पर सुप्रीमकोर्ट के आदेश व फैसले गुजराती भाषा में उपलब्ध कराए जाएंगे।गुजरात उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से दी गई जानकारी के तहत न्यायपालिका में सभी हितधारकों को लाभान्वित करने के लिए सुप्रीमकोर्ट के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित लीगल ट्रांसलेशन एडवाइजरी समिति के मार्गदर्शन में एवं गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ए जे देसाई व हाईकोर्ट की आईटी कमेटी व एआई ट्रांसलेशन मॉनीटरिंग कमेटी के दिशा निर्देश में यह शुरुआत की गई है। जिसके तहत सुप्रीमकोर्ट के आदेश व फैसलों को गुजराती भाषा में अनुवादित कर हाईकोर्ट की वेबसाइट में एक विशिष्ट विभाग सृजित करते हुए उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। हाईकोर्ट के ट्रांसलेशन सेल, आईटी सेल की ओर से विकसित किए गए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के द्वारा सुप्रीमकोर्ट के आदेश व फैसलों की गुजराती भाषा की प्रति के रूप में सीधे ही अपलोड किया जा सकेगा और उसे डाउनलोड भी किया जा सकेगा। इतना ही नहीं इसके साथ पास में ही अंग्रेजी भाषा का मूल आदेश व फैसला भी उपलब्ध होगा।

पहले ही दिन सामाजिक एवं जनहित व अन्य विषयों से जुड़े मुद्दों पर सुप्रीमकोर्ट की ओर से दिए गए छह फैसलों को गुजराती भाषा में उपलब्ध कराया गया है। गुजराती भाषा में उपलब्ध कराए जाने वाले इन फैसलों के अनुवाद में कोई चूक न रह जाए इसलिए गुजरात स्टेट ज्युडिशियल अकादमी (जीएसजेए) की मदद से योग्य जांच भी कराई जा रही है। योग्य जांच करने के बाद ही इन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध् कराया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो