scriptGujarat high court: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, 11 जिलों में टेस्टिंग लैब क्यों नहीं | Gujarat high court, State govt, 11 district, testing lab, corona | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat high court: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, 11 जिलों में टेस्टिंग लैब क्यों नहीं

Gujarat high court, State govt, 11 district, testing lab, corona

अहमदाबादAug 05, 2020 / 01:05 am

Uday Kumar Patel

Gujarat high court: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, 11 जिलों में टेस्टिंग लैब क्यों नहीं

Gujarat high court: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, 11 जिलों में टेस्टिंग लैब क्यों नहीं

अहमदाबाद. गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा कि राज्य सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि राज्य के 11 जिलों में टेस्टिंग लेबोरेटरी क्यों नहीं है। राज्य के भरूच, सुरेन्द्रनगर, दाहोद, पंचमहाल, महीसागर, बोटाद, मोरबी, छोटा उदेपुर, आणंद, खेड़ा व अरवल्ली में टेस्टिंग लैब नहीं हैं। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि हाईकोर्ट इन जिलों में लैब शुरु नहीं करने का आदेश क्यों नहीं जारी करे।
मास्क ही एकमात्र उपाय

खंडपीठ ने माना कि हम सभी कोरोना महामारी के संकटकाल से गुजर रहे हैं,धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था भी खुल रही है। हालांकि कोरोना वायरस को यूं ही समझ लेना खतरनाक हो सकता है। भारत जैसे सघन आबादी इस देश में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो सकता है ऐसे में मास्क ही कोरोना से लडऩे का एकमात्र उपाय है।
सूरत से अहमदाबाद आने वालों को रोका जाना चाहिए

जब तक कोरोना को लेकर सूरत की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है तब तक सूरत से अहमदाबाद आने वाले लोगों को रोकना चाहिए। अहमदाबाद में प्रवेश के लिए सरकार को अधिकतम घोषणाएं करनी चाहिए। सूरत से अहमदाबाद आने वाले ट्रैफिक को रोका जाना चाहिए और इसके लिए निजी व सार्वजनिक परिवहन बंद करना चाहिए।
हाईकोर्ट ने सूरत व अन्य निर्देशों के उचित रिपोर्ट पेश करने को लेकर सुनवाई आगामी 17 अगस्त रखी है। अन्य मामलों की जुड़ी सुनवाई 4 सितम्बर को होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो